एक बार फिर धोखा दे गई बिहार पुलिस की दगाबाज बंदूकें, सलामी देने के दौरान नहीं चलीं गोलियां

आराः बिहार पुलिस की बंदूकों ने एक बार फिर मौके पर ही धोखा दे दिया है। ये तस्वीर बिहार के आरा जिले से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जहां राजद के कद्दावर नेता हरिनारायण के निधन पर अंतिम विदाई देने के समय बिहार पुलिस की बंदूकें टॉय टॉय फिस हो गई। वहीं इससे वहां मौजूद पुलिस अधिकारी और बिहार पुलिस के जवानों की खूब किरकिरी भी हुई।

वायरल हो रही तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि पूर्व मंत्री के अंत्येष्टि के दौरान बिहार पुलिस के जवान बंदूक से जैसे ही सलामी देने की कोशिश करते है तभी उनकी बंदूकें धोखा दे जाती है। वहां मौजूद जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन से लेकर अन्य अधिकारी अचंभित होकर आवाक नजर आए। वहीं पीछे से कुछ लोगों ने पुलिस जवानों को राइफल सही तरीके से रखने की सलाह दी।

अधिकारियों ने उनकी बात मानकर जवानों को हथियार सही तरीके से ऊपर रखने का निर्देश भी दिया। हालांकि इस दौरान कुछ बंदूकों से निकली गोलियों ने अंतिम विदाई के रूप में दी जाने वाली सलामी की भरपाई कर दी, लेकिन कुछ धोखा देने से बाज नहीं आई। इस मामले में पुलिस अधिकारियों से जानने की कोशिश की गई तो वो टाल मटोल करते हुए नजर आए। बहरहाल यह पहला मौका नहीं है, जब बिहार पुलिस की बंदूकें दगाबाज हो गई।

बता दें कि इससे पहले भी आरा में शहीद जवान रमेश रंजन के अंतिम विदाई में भी बिहार पुलिस की बंदूकें धोखा दे गई थी। पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के अंतिम विदाई के क्षण भी बिहार पुलिस की बंदूकें टॉय टॉय फिस हो गई थी, जिससे बिहार पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति