शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपना नया लुक, इस टीवी एक्टर से हुई तुलना

नई दिल्ली। शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जरसी’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कोरोना की वजह से उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जरसी’ की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म में तो शाहिद कपूर का लुक चर्चित है ही, लेकिन अब सोशल मीडिया पर भी वो अपने लुक को लेकर चर्चा में आ गए हैं। शाहिद कपूर का नया लुक उनके कुछ प्रशंसकों को भा रहा है तो वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके नए लुक की तुलना कई अलग-अलग कलाकारों के साथ कर दी है।

दरअसल, एक लंबे समय के बाद शाहिद कपूर क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं। अपने नए लुक की तस्वीर को शाहिद कपूर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। शाहिद ने अपने फेस की एक क्लोजअप तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। इस तस्वीर में शाहिद स्माइल कर रहे हैं और काफी हैंडसम लग रहे हैं। अपने नए लुक की तस्वीर पर कैप्शन देते हुए शाहिद ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं सिर्फ ट्रिम कर रहा था, लेकिन ऐसा हो गया।

शाहिद कपूर का ये नया लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोगों को क्लीन शेव में पसंद आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को उनका ये लुक बिलकुल भी नहीं भा रहा है। शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर ने भी उनके नए लुक पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ईशान ने शाहिद कपूर के लुक की तुलना वैम्पायर डायरीज के किरदार से कर दी।

सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों ने उनके लुक की तुलना टीवी अभिनेता रवि दुबे के साथ भी की। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘रवि दुबे लग रहे हो सर।’ वहीं दूसरे यूजर ने उनकी तुलना राजपाल यादव की फिल्म ‘मालामाल वीकली’ में लुक से कर डाली। उनके कई फैंस को तो शाहिद का क्लीन शेव लुक बिलकुल भी पसंद नहीं आया। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप ऐसा नहीं कर सकते’ और उसी के साथ दुखी वाला इमोजी पोस्ट किया। तो वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘मेरे को नए साल का गिफ्ट देने के लिए धन्यवाद।’

शाहिद कपूर की फिल्म ‘जरसी’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। 31 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही फिल्म अपनी फिल्म के नए रिलीज डेट का ऐलान होना बाकी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर