रायपुर। फोन पे कंपनी से पांच हजार रुपये इनाम जीतने के लालच में युवक एक लाख 70 हजार रुपये की ठगी का शिकार हो गया है। युवक ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रहा है।
छोटापारा निवासी मो. जुनैद प्राइवेट नौकरी करते हैं। 28 दिसंबर, 2021 की शाम पांच बजे उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात मोबाइल नंबर क्रमांक 9883981865 एवं 7735463775 से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि आपको फोन पे कंपनी से पांच हजार रुपये का इनाम आया है। उसने फोन पे आप्शन पर जाकर क्लिक करने के लिए तो लालच में आकर आप्शन पर क्लिक कर दिया।
इसके बाद जुनैद के कोतवाली स्थित कैनरा बैंक से दो हजार रुपये कट गए। जुनैद ने जब पैसा वापस करने की बात कही तो आरोपित ने पैसा वापस करने के लिए क्यूएस एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया और पैसा क्यूएस साफ्टवेयर के जरिए भेज देने की बात कही। आरोपित के बताए अनुसार प्रार्थी ने साफ्टवेयर डाउनलोड कर लिया। साफ्टवेयर डाउनलोड करने पर ओटीपी आई। प्रार्थी ने जैसे ही ओटीपी बताया तो उसके खाते से एक लाख 70 हजार रुपए तुरंत कट गए।
चोरी की नियत से एटीएम में तोड़फोड़ करने वाला आरोपित गिरफ्तार
एटीएम मशीन तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। मंदिरहसौद की पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान उसे पकड़ा है। मंदिर हसौद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक बरोदिया, खुरई जिला सागर निवासी आरोपित प्रीतम कुशवाहा ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़फोड़ कर नकदी रकम चोरी करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस की रात्रि गश्त पार्टी ने पकड़ा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.