रायपुर। महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में वर्ष 2021 की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन में छात्रा ओम ईशा चौधरी के राज्य गीत की प्रस्तुति दी, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा महाविद्यालय एनसीसी की छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुति ने सभी की सराहना बटोरी। वहीं खुशी त्रिपाठी और ग्रुप ने नृत्य के माध्यम से बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में बताया कि देश की बेटियां घर में ही नहीं सेना में जाकर अपने साहस का परिचय देने के लिए तैयार हैं और किस तरह से अन्य सामाजिक बुराइयों से भी निरंतर लोहा लेकर करके समाज को आत्मनिर्भर बनाने की प्रयास कर रही है।
सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारी एनसीसी की प्रभारी शिक्षिका डाक्टर श्वेता शर्मा के मार्गदर्शन में की गई थी। जबकि बीबीए के छात्र पीयूष एंड ग्रुप का नृत्य को भी काफी प्रशंसा मिली। इस नृत्य का मार्गदर्शन प्रबंधन विभाग की शिक्षिका प्रोफेसर जया चंद्रा नेतृत्व में किया गया था। आयोजन में डॉ राकेश चंद्राकर सहित अन्य शिक्षक शिक्षकों ने भी अपनी अपनी भूमिकाएं निभाई। साथ में ही महाविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारियों को सत्य निष्ठा की शपथ प्राचार्य द्वारा दिलाई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर एजाज ढेबर, निगम एमआईसी सदस्य राधेश्याम विभार, महाविद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष अजय तिवारी, भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अंजनी शुक्ला, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी, महाविद्यालय प्रबंधन के उपाध्यक्ष आरके गुप्ता सहित महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.