ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

रायपुर के सरकारी स्कूलों में किशोरों को लगा शत-प्रतिशत कोरोना का पहला टीका

रायपुर। राजधानी समेत जिले के 192 स्कूलों में 15 से 18 आयु वर्ग के पात्र बच्चों को टीका लग गया है। इससे इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि युवाओं में टीकाकरण को लेकर कितना उत्साह है। रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने बताया कि प्रथम डोज का टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत हो चुका है।

पिछले तीन जनवरी को इस महाअभियान की शुरुआत की गई थी। बता दें कि रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर इन किशोर बच्चों की हौसला अफजाई की थी। स्कूल के बच्चों ने भी टीकाकरण के प्रति भारी उत्साह दिखाया था और लाइन में लगकर अपना टीका करवाया था। शिक्षक-शिक्षिकाओं की भी इसमें अहम भूमिका रही है। वहीं स्कूल नहीं आने वाले किशोरों को भी टीका लगाया जाएगा।

यहां इतने स्कूलों में टीकाकरण

रायपुर जिले के जिन स्कूलों में टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत संपन्ना हुआ है उसमें आरंग विकासखंड के 33 स्कूल, धरसीवां विकासखंड के 13 स्कूल ,नगर निगम बिरगांव के 5 स्कूल औनर नगर पालिक निगम रायपुर के 141 स्कूल शामिल हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पालकों सहित सभी संबंधितों को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि यह कार्य जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता में से एक है। टीकाकरण बिल्कुल ही सुरक्षित है। गौरतलब है कि रायपुर में 52 नए केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर में एक लाख 45 हजार 543 किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य है जो कि अधिकारियों की सक्रियता से पूरा होने की कगार पर है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.