महाकालेश्वर मंदिर में नतमस्तक हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, कोरोना से मुक्ति के लिए की प्रार्थना

उज्जैन: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद शनिवार सुबह साढ़े सात बजे मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां पुजारियों ने मंदिर परिसर में उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किए और भोग आरती में शामिल हुए। यहां उन्होंने मंदिर परिसर के नंदी हाल के बैरिकेड्स के पीछे से बाबा के दर्शन किए।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर के गर्भ गृह और नंदी हॉल में प्रवेश फिलहाल प्रतिबंध लगाया है। बाद में एसडीएम और महाकाल मंदिर के प्रशासनिक अधिकारियों ने शॉल-श्रीफल से राज्यपाल का स्वागत किया।
मंदिर में दर्शन के बाद आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि महाकाल से क्या मांगा ये तो नहीं बताना चाहिए लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मैंने देश के कल्याण और प्रगति की प्रार्थना की। इन दिनों देश संकट से गुजर रहा है। मैंने महाकाल से प्रार्थना की है कि देश-दुनिया को कोरोना के संकट से मुक्ति दिलाएं। देश तेजी से विकास के पथ पर बढ़े।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति