भोपाल चेंबर आफ कामर्स चुनाव : मानस भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया जारी, शाम चार बजे तक 1300 नेे डाले वोट

भोपाल। राजधानी के प्रमुख व्‍यापारिक संगठन भोपाल चेंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव आज हो रहे हैं। श्यामला हिल्स स्‍थित मानस भवन में सुबह नौ बजे से इसके लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। शाम पांच बजे तक मतदान होगा। अजय गुप्ता ने डाला पहला वोट, जयेंद्र डागा ने भी डाला वोट। शुरुआती 30 मिनट में दो फीसद मतदान हो चुका है। 65 वोट डाले।गए। सुबह दस बजे तक 90 वोट डाले जा चुके थे। चुनाव स्‍थल पर प्रत्‍याशियों को प्रचार सामग्री न लाने की हिदायत दी जा रही है। कोरोना रोना गाइडलाइन के पालन के साथ चुनाव संपन्‍न कराए जा रहे है। बिना मास्क के व्यवसायियों को मतदान नहीं करने दिया जा रहा है। पुलिस की निगरानी में चुनाव हो रहे हैं। शाम चार बजे तक 1300 व्‍यापारी मतदान कर चुके थे।
चुनाव अधिकारी आकाश तैलंग बताया कि कोरोना को देखते हुए पोलिंग बूथ की संख्या 30 की गई है। बूथों को चारों तरफ से ढका गया है। मतदाता पर्ची के लिए चार टेबल लगाई गई हैं, यहां पर मतदाताओं को मतदान करने के लिए पर्चिंया दी जा रही हैं। मतदान करने वाले व्यवसासियों को पहले ही हिदायत दी गई थी कि मतदान स्‍थल पर मास्क जरूर लगाकर आएं। यदि कोई मास्क नहीं ला पाता है तो उनके लिए चुनाव स्थल पर मास्क की व्यवस्था की गई है। मतदान करने के लिए साफ फोटो लगा हुआ पहचान पत्र लाएं, जिसमें पता साफ अक्षरों में लिखा होगा। चेंबर्स की ओर से जारी पहचान पत्र या अन्य शासकीय पहचान पत्र दिखा कर मतदान कर सकते है
नौ पदाधिकारी जिनमें अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, एक महामंत्री, दो मंत्री, एक कोषाघ्यक्ष, एक सह-कोषाध्यक्ष और 15 कार्यकारिणी के सदस्य कुल 24 पदों के लिए मतदान हो रहा है। नाम वापसी के बाद प्रगतिशील और सद्भावना पैनल के लिए 48 उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में हैं। मतदान के बाद मतपेटियों की सील किया जाएगा। सभ मतपेटियों की पुलिस की सुरक्षा में श्यामला हिल्स थाने में रखा जाएगा।
एक नजर में चेंबर्स के चुनाव
1962 में चेंबर्स का गठन हुआ था।
1962 चेंबर्स के सदस्य हैं।
09 पदाधिकारी चुने जाते हैं।
15 कार्यकारिणी के सदस्य
24 पदों के लिए होगा चुनाव।
2015 अगस्त माह में चुनाव हुए थे।
03 साल का कार्यकाल रहता है।
कोरोना के कारण व विवादों के चलते 06 साल चुनाव हो रहे हैं।
पहले 29 अगस्त 2021 तिथि तय हुई थी।
12 सितंबर, 14 नवंबर को भी तिथि तय हुईं, पर विवाद के कारण निरस्त हो गईं।
03 वकीलों को उच्च न्यायलय में चुनाव अधिकारी बनाया है।
51 लोगों की टीम। आधा दर्जन पुलिसकर्मी की देखरेख में चुनाव होंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान