बिलासपुर। अपोलो अस्पताल में शनिवार को कोरोना बम फुट गया, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक कुछ सीनियर डाक्टर भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। शनिवार की दोपहर तक 50 से ज्यादा स्टाफ के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं जो लगातार तमाम अपोलो स्टाक का कोरोना जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक और भी संक्रमित मिलने की आशंका बनी हुई है
पिछले एक सप्ताह से अपोलो अस्पताल में लगातार औसतन 4 से पांच मरीज मिल रहे थे, वही इस संख्या को देखते हुए संपर्क में आने वाले स्टाफ की कोरोना जांच किया जा रहा था, लेकिन बीते दो दिनों से कोरोना लक्षण वालों की संख्या बढ़ गई।
सीनियर से लेकर जूनियर डाक्टर तक कोरोना से संक्रमित होने की आशंका जताने लगे। साथ ही अन्य लोगों में भी परेशानी होने लगी। ऐसे में शनिवार को लक्षण बताने वालों को कोरोना जांच शुरू किया गया। जहां एक के बाद एक स्टाफ के संक्रमित होने की पुष्टि होने लगी और दोपहर तक 50 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ गया।
अचानक फूटे कोरोना बम से अपोलो अस्पताल प्रबंधन सकते में आ गया है। संक्रमित में सीनियर डाक्टर, जूनियर डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ के साथ सुरक्षा कर्मी शामिल है।
ओपीडी व में हाल के संक्रमित होने की आशंका
इतने बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से अपोलो अस्पताल में दहशत का आलम बना हुआ है। अब यह आशंका जताई जा रही है कि कोरोना वार्ड के साथ ही ओपीडी और में हाल भी संक्रमित हो चुका है, यदि ऐसा होता है तो ईलाज कराने के लिए पहुचने वाले भी बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.