बिहार में 24 घंटे में मिले 4526 नए कोरोना संक्रमित, पटना में सबसे अधिक 1956 लोग पॉजिटिव

पटनाः बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4526 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान दो लाख 10 हजार 323 सैंपल की जांच की गई। रिपोर्ट में 4526 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पटना जिले में सबसे अधिक 1956 पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद गया में 284, बेगूसराय में 276, मुजफ्फरपुर में 263, नालंदा में 212, सारण में 110, सीतामढ़ी में 90, पूर्वी चंपारण में 88, भोजपुर में 77, दरभंगा में 73, अररिया में 23, अरवल में 45, औरंगाबाद में 46, बांका में 44, भागलपुर में 53, बक्सर में 30 और गोपालगंज में 13 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं।

इसी तरह जमुई में 67, जहानाबाद और समस्तीपुर में 61-61, वैशाली में 60, कैमूर में 16, कटिहार में 53, खगड़यिा में 14, किशनगंज में 51, लखीसराय में 27, मधेपुरा और सहरसा में 37-37, मधुबनी में 58, मुंगेर में 26, नवादा में 22, पूर्णिया में 43, रोहतास में 61, शेखपुरा मेें पांच, शिवहर में 15, सीवान में 18, सुपौल और पश्चिम चंपारण में 32-32 व्यक्ति पॉजिटिव हुए हैं। साथ ही बिहार के बाहर के 47 व्यक्ति भी संक्रमण का शिकार हुए हैं।

विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 704 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इस तरह राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.70 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12311 हो गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
हिंदू धर्म अपनाने पर आग बबूला हुए भाई, बदायूं में आकर दंपती को पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा, सड़क पर उतरे, चक्काजाम कार और ऑटो की भिड़ंत में पांच की मौत, तीन की हालत नाजुक RCDF ने बढ़ाई सरस घी की कीमतें, 15 से 20 रुपए प्रति लीटर महंगे किए दाम इस फैसले से शेयरों में फिर आई गिरावट, अडानी को लगा एक और झटका कई बिजनेसमैन के यहां तलाशी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में चल रही कार्रवाई मुंबई इंडियंस की टीम को मिला दुनिया का सबसे खूंखार बल्लेबाज, दूर हुई रोहित की टेंशन नर्मदा का जलस्तर घटा, 2017 जैसे जलसंकट की आहट निर्माणाधीन शुगर मिल में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा बॉयलर का भारी पैनल, एक की मौत कई घायल ग्रेनो वेस्ट की सोसायटी में सामूहिक नमाज अदा करने पर विवाद, आरोप- बाहर से आकर लोगों ने पढ़ी नमाज