कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने किया खुलासा, किसी अमीर लड़के के बजाए कॉमेडियन से क्यों की शादी?

नई दिल्ली। द कपिल शर्मा जैसे बेहद लोकप्रिय कॉमेडी शो के जरिए मनोरंजन करने वाले कपिल शर्मा अब अपनी डिजिटल पारी शुरू करने जा रहे हैं। कपिल का डिजिटल डेब्यू नेटफ्लिक्स के शो कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन येट से होगा, जिसमें वो अपने स्टैंड-अप कॉमेडी एक्ट से एंटरटेन करने वाले हैं। शो में कपिल कुछ-कुछ उसी अंदाज में नजर आएंगे, जैसे द कपिल शर्मा शो में दिखते हैं। कुछ वो अपनी खिंचाई करेंगे तो कुछ दूसरे उनकी खिंचाई करते दिखेंगे। अहम बात यह है कि इस शो में कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ और मां भी श्रोताओं के बीच बैठी नजर आएंगी। वहीं, भारती सिंह, रोशेल राव, सुदेश लहरी और कीथ सिकेरा भी दर्शकों के बीच मौजूद रहेंगे।

कपिल का यह शो 28 जनवरी को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला है, जिसका नया वीडियो उन्होंने साझा किया है। इस वीडियो में कपिल ट्विटर वाले किस्से के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते दिखते हैं। वीडियो की शुरुआत में कपिल जोक कहते हैं- अमृतसर में तीन चीजें बेहद मशहूर हैं। वाघा बॉर्डर, गोल्डन टेम्पल और दोनों के बीच खड़े कुलचे वाले। मगर, कुलचे वालों को एक डर हमेशा सताता रहता है। कहीं कोई अचानक रात को आठ बजे आकर कुलचे के ठेले ना बंद करवा दे। इसके बाद कपिल खास अंदाज में कहते हैं- मितरों…

कपिल आगे कहते हैं कि यह जो लाइन है, आई एम नॉट डन येट, मेरे ऊपर काफी फिट होती है। इस लाइन को शीशे के सामने खड़े होकर बार-बार दोहरा रहा था। पीछे से मेरी वाइफ ने तकिया फेंककर मारा, डेढ़ साल में दो बच्चे हो गये, वॉट्स योर प्लान।

कपिल आगे अपनी पत्नी गिन्नी से पूछते हैं कि एक स्कूटर वाले लड़के से क्या सोचकर प्यार किया था। इस पर गिन्नी जवाब देती हैं- पैसे वाले से सभी प्यार करते हैं, मैंने सोचा एक गरीब लड़के का भला कर दो। कपिल अपनी ट्विटर कंट्रोवर्सी पर भी मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान