मुरैना। मुरैना पुलिस के एक आरक्षक ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस लाइन के सरकारी आवास में यह घटना सोमवार देर रात हुई है। आरोपित आरक्षक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के पीछे पति-पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है।
मुरैना पुलिस लाइन में पदस्थ 38 वर्षीय आरक्षक हनीफ खान सोमवार रात 10:30 बजे के करीब घर पहुंचा। इस दौरान उसका विवाद पत्नी चांदनी बानो से हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरक्षक ने गुस्से में आकर सरकारी एसएलआर राइफल निकाल ली और पत्नी को गोली मार दी। राइफल की गोली से 45 साल की चांदनी बानो मौके पर ही ढेर हो गई। फायरिंग की आवाज से पूरी पुलिस लाइन परिसर में हडकंप मच गया। पड़ाेस में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने जाकर देखा को हनीफ खान राइफल लेकर खड़ा था और फर्श पर उसकी पत्नी का खून से लथपथ शव डला हुआ था। मूल रूप से कैलारस कस्बे के निवासी आरक्षक हनीफ खान और उसकी पत्नी में आए दिन विवाद होता था, इसी कारण हनीफ खान के बच्चे नाना-नानी के पास ग्वालियर के कंपू में रहते हैं।
बाइक बेचने की फिराक में आया चोर पकड़ा, दो बाइक मिलींः मुरैना जिले की जाैरा पुलिस ने कस्बे की चोरी की बाइक को खपाने आए युवक को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की हैं। पुलिस को पता चला कि कस्बे में ही एक बाइक चोरी बाइक को खपाने के लिए आया हुआ है। इसी सूचना पर टीम गठित कर इस चोर को पकड़ने घेराबंदी की। जिस पर पुलिस ने इस चोर को पकड़ लिया। जिस पर मौके से एक बाइक बरामद की। पुलिस ने जब इस बाइक चोर से पूछताछ की तो एक अन्य बाइक भी चोरी करना कबूला। जिस पर इस दूसरी बाइक को भी जब्त कर लिया गया। अभी पुलिस इस चोर से अन्य बाइकों के बारे में भी पूछताछ कर रही है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.