लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सार्वजनिक तथा निजी स्थानों से 10 लाख से ज्यादा चुनावी बैनर पोस्टर हटाए गए हैं और भारी मात्रा में शराब तथा गांजा जब्त किया गया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य के सार्वजनिक तथा निजी स्थानों से कुल 10,56,517 बैनर समेत तमाम प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई है।
उन्होंने बताया कि आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा भी कार्यवाही की जा रही है। आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 82.83 लाख रूपये से अधिक मूल्य की 33,276 लीटर शराब जब्त की गई है। वहीं, नारकोटिक्स विभाग द्वारा 1.41 करोड़ रूपए से अधिक मूल्य का 1442 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अभी तक 1,30,248 लाइसेंसी हथियार जमा कराए हैं। अब तक 51 लाइसेंस जब्त किए गए तथा 190 लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इसी प्रकार निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 3,51,963 लोगों को पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 898 शस्त्र, 769 कारतूस, 160 विस्फोटक एवं आठ बम बरामद किए गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.