छत्‍तीसगढ़ में मंत्री टेकाम बोले- हर हाल में करें 15 मार्च तक धान का उठाव

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि प्रदेश के धान खरीदी केंद्रों से हर हाल में 15 मार्च तक उठाव करने के लिए सुनिश्चि करें। साथ ही खरीफ सीजन के लिए अभी से उर्वरक की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। मंत्री टेकाम ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य सहकारी विपणन संघ के अधिकारियों और जिला विपणन अधिकारियों (डीएमओ) विभागीय कार्यों की समीक्षा की
बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सहकारिता विभाग के विशेष सचिव हिमशिखर गुप्ता, प्रबंध संचालक मार्कफेड किरण कौशल, सचिव मार्कफेड संदीप गुप्ता और महाप्रबंधक दिलीप जायसवाल सहित राज्य स्तर के अधिकारी और जिला विपणन अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी अधिकारी लक्ष्य के अनुसार कार्य करें
मंत्री डा. टेकाम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश से धान को नुकसान न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। किसानों को भुगतान समय पर सुनिश्चित कर लिया जाए। सभी अधिकारी लक्ष्य के अनुसार कार्य करें। धान खरीदी और उसके निराकरण पर विशेष ध्यान रखें।
अभी बारदाने की कोई समस्या नहीं
मार्कफेट के प्रबंध संचालक किरण कौशल ने बताया कि वर्तमान में बारदाने की कोई समस्या नहीं है। कमी होने पर संबंधित जिले के विपणन अधिकारी तीन दिन पहले से अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि अब तक लगभग 70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। भुगतान के लिए 12 हजार 934 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। समितियों से 32 लाख 15 हजार मीट्रिक टन का उठाव हो चुका है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान