पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में सरपंच एवं पंच को मत का अधिकार देने की मांग की गई है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखा है।
चिराग पासवान ने पत्र में लिखा कि देश में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत निर्वाचित होने वाले सभी पंचायती राज प्रतिनिधियों को जिस प्रकार मत का अधिकार प्राप्त है उसी प्रकार पंच, सरपंच को भी मत का अधिकार प्राप्त हो और वह स्थानीय निकाय के विधान परिषद चुनाव में इसका प्रयोग कर सकें।
चिराग पासवान ने आगे लिखा कि इसके लिए सभी जरूरी संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर पंच और सरपंच को मत का अधिकार देने की कृपा प्रदान करें, जिससे पंचायती राज व्यवस्था को धरातल पर मजबूती मिलेगी। इसके लिए भारतवंश के सभी पंच, सरपंच एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आपकी आभारी रहेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.