अबूधाबी एयरपोर्ट के पास ड्रोन से हमला, दो भारतीयों समेत तीन की मौत, छह घायल, शवों की पहचान में जुटा दूतावास

दुबई। यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी के एयरपोर्ट के नजदीक सोमवार को तेल से भरे तीन ट्रक टैंकरों में विस्फोट के बाद आग लग गई। घटना में तीन लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में दो भारतीय और एक पाकिस्तानी हैं। ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने इसे ड्रोन हमला बताते हुए उसकी जिम्मेदारी ली है।इस बीच, संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि विस्फोट में दो भारतीय नागरिक मारे गए हैं और हम उनकी पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

हाउती विद्रोही कई वर्षो से यमन में कब्जे की लड़ाई लड़ रहे हैं। देश की राजधानी सना समेत बड़े इलाके पर उनका कब्जा भी हो गया है। वहां पर सरकार की ओर सऊदी अरब के नेतृत्व वाली सुन्नी मुस्लिम देशों की सेनाएं लड़ रही हैं। इस गठबंधन में यूएई भी शामिल है। हाल ही में यमन के तेल क्षेत्र में यूएई के सैनिकों ने हाउती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है। हाउती विद्रोही सऊदी अरब में अक्सर ड्रोन और मिसाइलों से हमले करते रहते हैं और यूएई पर भी हमले की धमकी देते रहते हैं। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार 2018 में उन्होंने अबूधाबी एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला किया भी था।

आसपास के इलाके में आग लगने के साथ आसमान में छा गया धुंआ

सोमवार की घटना में तीन लोग मारे गए हैं जबकि छह घायल हुए हैं। यह घटना अबूधाबी के मुसफ्फा इलाके में स्थित एक कंपनी के तेल भंडार में हुई। वहां खड़े तीन ट्रक टैंकरों में कुछ मिनट के अंतर से विस्फोट के बाद आग लगी। कुछ ही देर में आग आसपास के इलाके में फैल गई और काला धुंआ आसमान में छा गया।

हाउतियों ने यूएई में जवाबी सैन्य कार्रवाई की

अबूधाबी पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि घटना से कुछ देर पहले नजदीक के आकाश में ड्रोन जैसा एक छोटा विमान उड़ रहा था। वह ट्रकों में विस्फोट और आग लगने का कारण हो सकता है। पुलिस के अनुसार घटना में बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। इस बीच हाउती समूह के प्रवक्ता ने कहा है कि समूह ने यूएई में जवाबी सैन्य कार्रवाई की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर