ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

रायपुर : 19 दिनों में बिना मास्क घूमते मिले 11 हजार से अधिक से नौ लाख रुपये जुर्माना वसूला

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर निगम का अमला लगातार शहर के चौक-चौराहों पर स्वंयसेवी महिलाओं की मदद से बिना मास्क के घूमने वालों और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना वसूली कर रही है। इस जांच अभियान का असर दिखने लगा है। जुर्माने की कार्रवाई से से बचने के लिए अधिकांश लोग मास्क पहनकर ही घर से निकल रहे है।
नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डा. तृप्ति पाणीग्रही ने बताया कि 19 दिनों में बिना मास्क के घूमते हुए 11 हजार से अधिक लोगों से करीब नौ लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर, निगम आयुक्त, एसएसपी के निर्देश पर निगम के सभी दस जोन में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत 31 दिसंबर 2021 से 18 जनवरी 2022 तक 19 दिनों में बिना मास्क के घूमते 11 हजार 236 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2021 को 305 लोगों से 20,270 रुपये। एक जनवरी 2022 को 349 लोगों से 25,300 रुपये, दो जनवरी को 252 लोगों से 20,210 रुपये, तीन जनवरी को 621 लोगों से 45750 रुपये, चार जनवरी को 885 लोगों से 67,420 रुपये, पांच जनवरी को 1,144 लोगों से 80,840 रुपये, छह जनवरी को 936 लोगों से 68670 रुपये, सात जनवरी को 949 लोगों से 74,220 रुपये, आठ जनवरी को 724 लोगों से 64090 रुपये, नौ जनवरी को 422 लोगों पर 33,720 रुपये,10 जनवरी को 733 लोगों से 57,780 रुपये, 11 जनवरी को 328 लोगों से 33800 रुपये, 12 जनवरी को 675 लोगों से 60,640 रुपये, 13 जनवरी को 563 लोगों से 43,330 रुपये, 14 जनवरी को 540 लोगों से 45,550 रुपये, 15 जनवरी को 570 लोगों से 45,360 रुपये, 16 जनवरी को 352 लोगों से 33,980 रुपये, 17 जनवरी को 415 लोगों से 32,180 रुपये, 18 जनवरी को 473 लोगों से 38,130 रुपये और 19 जनवरी को 371 लोगों से 29 हजार 850 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.