ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश

बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल द्वारा जिले मे संपत्ति संबंधी अपराधों में संलग्न अपराधियों की पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए  अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही एवं अनु.अधि.पुलिस  अशोक वाडेगांवकर के नेतृत्व में पतासाजी हेतु टीम गठित कर पतासाजी में लगाया गया पतासाजी के दौरान टीम को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि रेवाराम भैना निवासी मटियाटांड़ थाना मरवाही द्वारा मध्य प्रदेश से मोटर सायकल चोरी करवा कर पेण्ड्रारोड बुलवाया है तथा वाहन बिक्री करने का प्रयास किया जा रहा है, टीम द्वारा ग्राहक बन कर रेवाराम भैना से संपर्क किया गया जो वाहन बेचने को तैयार हो गया टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन के पास जाकर रेवा राम भेना तथा उसके साथी दूर्गेश राठौर को तीन नग मोटर सायकल सहित पकड़ा गया दोनों आरोपियों द्वारा उक्त तीनों मोटर सायकल को (नीले रंग की ड्रीम यूगा, स्प्लेण्डर एवं स्पेल्डर प्लस ) को जैतहरी के आसपास से अलग अलग दिनांक को चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों के पास से तीनों मोटर सायकल को चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर धारा 41 (1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत जप्त किया गया है उक्त मोटर सायकल के संबंध में थाना जैतहरी में चोरी का अपराध पंजीबद्व है । इसी प्रकार एक विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक से दो मोटर सायकल जिसमें एक पल्सर एवं एक सी.डी. डिलक्स मोटर सायकल जिसे अनुपपुर जिले से चोरी करना बताया है जिसे बिक्री करने के लिये पेण्ड्रा गौरेला लेकर आया था जिससे चोरी की दो मोटर सायकल को धारा 41 (1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक से जप्त किया गया है। थाना पेण्ड्रा के अप. क्र. 27/2022 धारा 379 भादवि में चोरी गयी एच.एफ. डीलक्स मोटर सायकल को आरोपी जग्गू उर्फ राजेन्द्र राठौर पिता भारत सिंह राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती पेण्ड्रा के पास से जप्त किया गया है।* *पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर ग्राम पिपला मार थाना पेण्ड्रा निवासी गोलू उर्फ हरि प्रसाद यादव पिता बेचन यादव के पास से दो नग चोरी का सबमर्सिबल पम्प जप्त कर थाना पेण्ड्रा में धारा 41 (1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया है।* *इस प्रकार गौरेला पेण्ड्रा मरवाही पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश से मोटर सायकल चोरी करने वाले गिरोह को पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई है।

नामआरोपी1. दुर्गेश राठौर पिता लाला प्रसाद राठौर उम्र 21 वर्ष निवासी केंवटार थाना जैतहरी जिला अनुपपुर म.प्र.  रेवा राम भैना पिता शंतराम भैना उम्र 27 वर्ष निवासी मटियाडांड़ थाना मरवाही जग्गू उर्फ राजेन्द्र राठौर पिता भारत सिंह राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी पूरानी बस्ती पेण्ड्रा  हरि प्रसाद यादव उर्फ गोलू पिता बेचन यादव उम्र 26 वर्ष नि. पिपलामार थाना पेण्ड्रा सबमर्शिबल पम्प जप्त  एक विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.