नाथन लियोन ने हासिल किया 400वां टेस्ट विकेट, ऐसा करने वाले महज तीसरे आस्ट्रेलियाई गेंदबाज

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने ब्रिस्बेन टेस्ट में खास उपलब्धि हासिल की। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 400वां विकेट हासिल कर दिग्गजों की लिस्ट में जगह बनाई। वह ऐसा करने वाले आस्ट्रेलिया के तीसरे जबकि दुनिया के 17वें गेंदबाज बने। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने यह यादगार उपलब्धि हासिल की।

शनिवार 11 दिसंबर को आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में 9 विकेट की धमाकेदार जीत हासिल की। मैच के चौथे दिन इंग्लिश टीम की दूसरी पारी 297 रन पर सिमट गई और मेजबान के सामने महज 20 रन का लक्ष्य रखा। 1 विकेट गंवाकर आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिलकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड 147 रन पर ही ढेर हो गया था।

लियोन ने चौथे दिन किया कमाल

ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट और डाविड मलान की साझेदारी के दम पर वापसी की थी। जब दिन का खेल खत्म हुआ तो दोनों ही बल्लेबाज शतक की तरफ बढ़ रहे थे। रूट 86 जबकि मलान 80 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे थे। चौथे दिन मलान के 82 रन के स्कोर पर आउट कर लियोन ने जोड़ी तोड़ी और इसके बाद इंग्लिश टीम बिखर गई। लियोन ने इसके बाद ओली रोबिन्सन, ओली पोप और मार्क वुड का विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में उन्होंने 91 रन देकर चार विकेट चटकाए।

लियोन के 400 टेस्ट विकेट पूरे

इस मैच में उतरने से पहले इस स्पिनर के नाम 399 टेस्ट विकेट थे। पहली पारी में वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। दूसरी पारी में चौथे दिन मलान का विकेट उनका 400वां टेस्ट विकेट रहा। 101 वां टेस्ट खेलने उतरे इस धुरंधर ने अपना 400वां टेस्ट विकेट पूरा करने के साथ दिग्गजों के लिस्ट में जगह बनाई। आस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट 708 विकेट दिग्गज शेन वार्न ने हासिल किए हैं। इसके बाद 563 विकेट चटकाने वाले ग्लेन मैक्ग्रा का नाम आता है। लियोन लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान