ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं सायरा बानो ने लिखा खत, कहा- ‘हम साथ थे, हैं और रहेंगे’

नई दिल्ली। शनिवार 11 दिसंबर को हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की 99वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की जा रही हैं। इस मौके पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं औऱ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिलीप साहब का जन्मदिवस मना रहे हैं। इस खास मौके पर सायरा बानो ने दिलीप साहब को खास अंदाज में बर्थडे एनिवर्सरी विश की है। साथ ही फैंस ने सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार की 99वीं बर्थ एनिवर्सरी को शांति से मनाने की अपील की है।

‘हम साथ थे और रहेंगे’

बता दें कि कई सालों से लंबी बीमारी को मात देते आ रहे दिलीप कुमार ने इस साल 7 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सायरा बानो ने खत लिखकर दिलीप साहब को बर्थडे विश करते हुए लिखा, हम साथ थे, हैं और हमेशा रहेंगे। मैं अभी अकेली नहीं हूं हाल में सायरा बानो ने अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर कहा था कि, वो हमारे बीच हैं, धीरे से मेरा हाथ पकड़ रहे हैं और अपनी भावनाओं को बिना बोले व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, मुझे पता है कि मैं अभी और हमेशा के लिए कभी अकेली नहीं हूं।

आपको बता दें कि दिलीप कुमार ने साल 1966 में अभिनेत्री सायरा बानो से 11 अक्टूबर, 1966 को 44 साल की उम्र में शादी रचाई थी। वहीं दिलीप साहब की प्रोफेशनल लाइक की बता करें तो उन्होंने साल 1944 में आई फिल्म ज्वार भाटा से फिल्मी करियर की शुरूआत की थी।

इसके बाद उन्होंने, दाग, मुगल ए आजम, मशाल, शक्ति, देवदास, गंगाजमुना, नया दौर, मधुमति, क्रांति, कर्मा राम औऱ श्यम, नदिया के पार, अमर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। दिग्गज अभिनेता को आखिरी बार साल 1998 में आई उमेशा मेहरा की फिल्म किला में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री रेखा ने भी अहम किरदार निभाया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.