राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के फिर राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी नियुक्त हुए ई. जायसवाल
नई दिल्ली। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है इसलिए समाज के प्रति जिज्ञासा व समर्पण हो तो उस मनुष्य को महानता कि श्रेणी में रखा जाता है। कुछ ऐसा ही जिज्ञासा व समर्पण कि बजह से ई. आर के जायसवाल को फिर उन्हें राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम द्विवेदी ने कहा कि यह संगठन अन्याय के अन्त के चरणबद्ध हैं और समाज कल्याण के लिए भ्रस्टाचार विरोधी, अपने संस्कृति रक्षा, साक्षरता व उपभोगता अधिकार, घरेलू हिंसा, शिक्षा के अधिकारों का उलंघन आदि के मद्देनजर काम कराती है, इसके लिए समाजसेवी ई.आर के जायसवाल जी का कर्मठ साहसिक व निष्ठा के साथ लेखन और समाज के लिए समर्पण को देखते हुए फिर से जिम्मेदारी दी गई है। उनकी कलम कि आवाज से संगठन को बहुत मज़बूत बल मिलता रहा है आगे और भी मज़बूत बल मिलेगा साथ ही वे एक बार फिर से जिम्मेदारी लिए उन्हें शुभकामनाएं के साथ साथ बधाई के पात्र है, साथ ही उन्होंने संगठन के मनोनीत सभी अधिकारीयों को बधाई देता दी । संगठन के फिर से राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी बनाए जाने पर ई.जायसवाल ने अध्यक्ष द्विवेदी को धन्यवाद् दिया और कहा की समाज कल्याण के लिए इस जिम्मेदारी को बखूबी साथ होते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। जायसवाल को अनेक समाजसेवी व अधिकारियों ने सुनील अरोड़ा, हर्ष बिरेश्वर, आनन्द कुमार, अजित भाई, अमित कुमार, गजेन्द्र भाटी, अभिनव सारवान, अधिवक्ता शैलेन्द्र जायसवाल आदि ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।