महिलाओं को आलसी कहना सोनाली कुलकर्णी को पड़ा भारी, उर्फी ने लगाई क्लास
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। सोनाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में, सोनाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लड़कियों को लेकर कुछ ऐसी आपत्तिजनक बातें की है कि है, जिसे सुनकर सबका दिमाग खराब हो रहा है। सोनाली के इस इंटरव्यू पर उर्फी जावेद ने भी उन्हें खरी खोटी सुनाई है।
हाल ही में, अभिनेत्री सोनाली का एक इंटरव्यू यूजर्स के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लड़कियों पर टिप्पणी करते नजर आ रही हैं। इस इंटरव्यू में सोनाली कहती हैं कि लड़कियां बगैर कुछ किए पैसे वाले लड़कों के साथ सेटल होना चाहती हैं। इस वायरल वीडियो में सोनाली कहती हैं, ‘हमारे समाज में बहुत सारी लड़कियां काफी आलसी हैं। उनको ऐसा बॉयफ्रेंड ऐसा पति चाहिए, जिसके पास अच्छी नौकरी हो, जिसके पास अपना घर हो, जिसको यह पता हो कि उसे इन्क्रिमेंट्स मिलने वाले हों। आपको बता दूं कि उस लड़की में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह कह पाए कि मैं क्या करूंगी, जब तुम मुझसे शादी करोगे।’
सोनाली ने आगे कहा, ‘मैं सभी लोगों से यह कहना चाहती हूं कि आप सभी के घर में ऐसी लड़कियां, ऐसी स्त्री को बढ़ावा दीजिए जो सक्षम बन सके, जो खुद के लिए कमा सकें, जो यह कह पाएं कि हमें घर में नया फ्रिज लेना है तो आधे पैसे तुम दो और आधे पैसे मैं दूंगी। मैं झगड़ा नहीं कह रही हूं। झगड़ा करने की बात नहीं कह रही हूं, लेकिन उसमें इतनी काबिलियत हो कि वह लड़की खुद पर निर्भर रहे ना की किसी और पर।’
सोनाली ने अपने पति के बारे में बताते हुए कहा कि उनके पति ने जब कमाना शुरू किया तब वह 20 साल के ही थे, जबकि आजकल की लड़कियां 25 साल, 27 साल की हो जाती हैं, तब तक सोचती रहती हैं और अपनी शादी के बाद अपने पति पर प्रेशर डालती रहती हैं कि हनीमून इंडिया में नहीं विदेश में चाहिए। अब कोई उनसे पूछे कि उनका सारा कौन उठाएगा। आपको बेहतर जिंदगी चाहिए तो आपको ही कमाना पड़ेगा ना। आप खुद नौकरी क्यों नहीं ढूंढती हैं।
सोनाली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद यूजर्स दो गुटों में बंट गए। कुछ सोनाली के सपोर्ट में तो कुछ उनके विरोध में उतरे। इसी वीडियो में उर्फी ने भी अपना रिएक्शन देते हुए सोनाली की बातों को अमान्य घोषित कर दिया और कहा, ‘आप मॉर्डन महिलाओं को आलसी कह रही हैं, जो घर के साथ-साथ अपने काम को भी संभाल रही हैं। पुरुषों ने तो काफी साल से महिलाओं को केवल चाइल्ड वेंडिंग मशीन के रूप में देखा है। शादी भी दहेज के लालच में ही होता था। हां आप सही कह रही हैं कि महिलाओं को काम करना चाहिए, लेकिन सभी के बारे में आपके विचार गलत हैं।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.