ओवैसी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई

नई दिल्ली| केंद्र ने शुक्रवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को राष्ट्रीय राजधानी के पास उनके काफिले पर हमले के एक दिन बाद ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

सूत्रों के मुताबिक केंद्र ने हैदराबाद के सांसद की सुरक्षा की समीक्षा की और उन्हें तत्काल प्रभाव से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया।

गुरुवार शाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनाव प्रचार से लौट रहे एआईएमआईएम प्रमुख के काफिले पर गोलियों से हमला किया गया था। घटना दिल्ली के पास एक टोल प्लाजा पर हुई थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शूटर हथियार छोड़कर फरार हो गए थे।

ओवैसी ने मीडिया से कहा कि मैं किठौर, मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छाजरसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने मेरे वाहन पर तीन से चार राउंड गोलियां चलाईं।

हमले में कोई घायल नहीं हुआ है, बस उनकी कार के टायर पंचर हो गए थे।

उन्होंने बाद में सोशल मीडिया के जरिए सभी को सूचित किया कि हम सभी सुरक्षित हैं।

एआईएमआईएम प्रमुख ने 10 फरवरी से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रचार के दौरान मेरठ में एक जनसभा को संबोधित किया था।

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में राज्य में सात चरणों में होने वाले पहले चुनाव में 10 फरवरी को मतदान होगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
राजद ने मनाया डॉ0 राम मनोहर लोहिया की जयंती भाजपा नेताओं ने सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दिया बधाई प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का सपना मशरूम उत्पाद को बढ़ावा देने से होगा : मनोज तिवारी फतुहा में राम मनोहर लोहिया का जयंती का आयोजन विवादित बयान पर मिली सजा से राहुल गांधी लें सबक : तारकिशोर प्रसाद बिहार दिवस कार्यक्रम को लेकर बच्चों को किया गया सम्मानित व शिक्षकों दी गई बधाई भगवान चौक और छीटाबाड़ी पर आर.ओ.बी निर्माण को लेकर रेल मंत्री से मिले सांसद शहीदे आजम भगत सिंह आज़ादी के लड़ाई में यूथ आइकन थे : उपेन्द्र यादव गांधी मैदान में दिखी बिहार के सौर ऊर्जा शक्ति की कहानी बिहार में पुलिस थानों का रेट शराब पकड़े जाने की संख्या के हिसाब से होता है तय : प्रशांत किशोर