ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श्रॉफ

पटना: भारत का सबसे बड़ा लाइफस्टाइल और फैशन हाउस, डोनियर ग्रुप अपनी एक पहल से इन दिनों सुर्खियों में है। इसकी वजह है कि फैशन की दुनिया में तहलका मचाने के लिए यह ग्रुप लेकर आया है एक म्यूज़िकल कैंपेन ‘फ़्रीडम टू मूव’। इस म्यूज़िकल में दर्शकों के सामने होंगे टाइगर श्रॉफ, नताशा भारद्वाज और जन्नत जुबैर रहमानी। इस तिकड़ी का गीत ‘नियो स्ट्रेच फैब्रिक’ को लॉन्च करता है। यह दुनिया का सबसे बढ़िया फैब्रिक है जो चार तरफ़ स्ट्रेच हो सकता है। इस फैब्रिक से ग्राहकों को मिलेगी मूव के लिए ज़्यादा आजादी। डोनर स्टूडियोज के लिए इस म्यूज़िकल को ख्यात म्यूजिक वीडियो डाइरेक्टर मिहिर गुलाटी ने डाइरेक्ट किया है। इसे ड्रीम्सवॉल्टमीडिया और बैंग ऑन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इस लॉन्च में फैशन और सिनेमा से जुड़े कई सितारे नजर आए। टेक्सटाइल की दुनिया में डोनियर ग्रुप जाना-पहचाना नाम है और भारत में चार तरफ़ से स्ट्रेच होने वाले फैब्रिक का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर भी है। यह ग्रुप अपने नए इनोवेशन से लोगों को मूवमेंट के लिए ज़्यादा आजादी देने जा रहा है। इस फैब्रिक में हवा की आवाजाही अब तक के सभी फैब्रिक से बेहतर है, इसका लचीलापन और आराम भी सबसे बेहतर है। इस नई पहल से डोनियर ग्रुप मार्केट में नए स्टैन्डर्ड सेट करने जा रहा है। नियो स्ट्रेच सूटिंग फैब्रिक कई तरह के ब्लेन्ड में उपलब्ध है। इनमें पालीस्टर विस्कोस, कॉटन, लिनन, और वूल भी शामिल हैं ताकि हर ग्राहक की ज़रूरत को पूरा किया जा सके। कंपनी का लक्ष्य नियो स्ट्रेच के लिए मार्केट में एक अलग पहचान और जगह बनाना है। कंपनी इसे लिवा और लाइक्रा जैसे खास फैब्रिक सेगमेंट की तरह स्थापित करना चाहती है। कंपनी की इस पहल के साथ जुड़ने पर टाइगर श्रॉफ का कहना है, “मैं ‘फ़्रीडम टू मूव’ प्रोजेक्ट से जुड़कर बहुत ही रोमंचित हूं। इस गाने में बताया गया है कि नए फैब्रिक से किस तरह का कंफर्ट मिलता है जो मुझे म्यूजिक और मूवमेंट के जरिए खुद को एक्सप्रेस करने की आजादी देता है। मैं अपने बारे में कहूं तो किसी भी परफ़ॉर्मेंस से पहले या जिम्नैस्टिक से पहले मैं स्ट्रेचिंग करता हूं और मैं पाता हूं कि नियो स्ट्रेच एक गेम चेंजर है। इसने कंफर्ट से जुड़ी मेरी चिंताओं को दूर कर दिया है और मुझे स्ट्रेच की आजादी दी है। मैं उत्साहित हूं और मुझे उस समय का इंतज़ार है जबकि हमने इस म्यूज़िकल ने जो एनर्जी दी है वह सभी तक पहुंचेगी”। लॉन्च के मौके पर डोनियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेंद्र वी. अग्रवाल ने कहा, “नियो स्ट्रेच के ब्रैंड एंबेसडर के रूप में टाइगर श्रॉफ को चुनना स्वाभाविक था। उनकी डायनैमिक एनर्जी और एफ़र्टलेस स्टाइल हमारे इस नए तरह के फैब्रिक ‘नियो स्ट्रेच’ के साथ मैच होती है। डोनियर ग्रुप का यह फैब्रिक गुणवत्ता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के साथ ही ग्राहकों के लिए आराम और फैशन को फिर से परिभाषित करने के लिए किए जाने वाले हमारे लगातार प्रयास का ही नतीजा है। डोनियर में हमारा मानना है कि नियो स्ट्रेच के साथ, हम फैब्रिक की दुनिया में नए स्टैन्डर्ड स्थापित करेंगे।” ‘फ्रीडम टू मूव’ कैंपेन के बारे में बात करते हुए डोनियर ग्रुप के एवीपी ब्रांड मार्केटिंग आकाश मिश्रा ने कहा, “’फ्रीडम टू मूव’ कैंपेन के पीछे अलग तरह के फैब्रिक के लिए जगह बनाना और इससे जुड़ा अनुभव को सभी तक पहुंचाने का विचार था। नियो स्ट्रेच हमारा प्रमुख प्रॉडक्ट है जो इस नई पहल में हमारे लिए सबसे अहम प्रॉडक्ट है। हमारा लक्ष्य नियो स्ट्रेच को फैशन की दुनिया का जाना पहचाना नाम बनाना है। इस म्यूज़िकल का हर स्टेप और हर मूव इस फैब्रिक से मिलने वाले कंफर्ट और आजादी को बताता है। इनोवेशन और क्रिएटिविटी के इस सफर के लिए हमारे साथ बने रहें।” इस म्यूज़िकल की रिलीज़ पर निर्देशक मिहिर गुलाटी ने कहा, “टाइगर, जन्नत और नताशा से सजे ‘फ्रीडम टू मूव’का निर्देशन करना एक अच्छा अनुभव था। वीडियो का कॉन्सेप्ट सीमाओं को तोड़ना और एंटरटेन्मेंट को फिर से परिभाषित करना है जो नियो-स्ट्रेच की थीम से मैच करता है। यह गाना संगीत, नृत्य और फैशन को एक साथ जोड़ता है। इस कैंपेन में हमारे बनाए गए डाइनैमिक फ्यूजन के दर्शकों तक पहुंचने का मुझे इंतजार है। बॉलीवुड स्टाइलिस्ट काज़िम दिल्लीवाला ने कैंपेन के लॉन्च के मौके पर कहा, “नियो स्ट्रेच फ्रीडम टू मूव’कलेक्शन से टाइगर, जन्नत और नताशा के लिए वार्डरोब बनाना एक क्रिएटिव काम था। म्यूजिक की रिदम और एनर्जी के साथ जब कलाकार परफ़ॉर्म कर रहे थे तो हर ड्रेस उन्हें इसकी आजादी दे रही थी और उन्हें आकर्षक भी बना रही थी। यह एक मज़ेदार चुनौती थी और नियो स्ट्रेच ने कंफ़र्ट को बनाए रखते हुए इस पूरे विजुअल को बहुत शानदार बनाया।” दुनिया के सबसे शानदार चार तरफ़ स्ट्रेच होने वाले नियो स्ट्रेच के साथ उस दुनिया में चलिए जहां हर मूव डांस है और हर डांस आपकी आजादी का एक्सप्रेशन। टेक्सटाइल की दुनिया में इनोवेशन के लिए जाने जाने वाले डोनियर ग्रुप ने एक ऐसा फैब्रिक पेश किया है जो सिर्फ़ पहनावे के लिए ही नहीं है बल्कि अनुभव करने के लिए भी है। यह एंटरटेन्मेंट की रिदम के साथ बिलकुल मैच करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.