ब्रेकिंग
कहां-कहां चल रहा आपका व्हॉट्सऐप? इस ट्रिक से लगेगा चुटकियों में पता सोमवार के व्रत में इन 5 नियमों का रखें खास ध्यान, महादेव की बनी रहेगी कृपा! क्या मोसाद के टारगेट पर आ गया हिजबुल्लाह का नया चीफ? इजराइल के हमले से मची तबाही चेहरा ही नहीं हाथ-पैर भी रहेंगे मुलायम, घर पर बना ये मॉश्चराइजर स्किन को देगा पोषण ‘मेरी जिंदगी नरक बना दी…’ गर्भवती थी रूपा, मौत से पहले सुसाइड नोट में बता गई दर्द पत्नी और 3 बच्चों का मर्डर, गुत्थी सुलझाने के लिए बरगद के पेड़ के पास पहुंची पुलिस, वहां मिली ऐसी ची... कुड़मी आरक्षण की वो गूंज, जिससे झारखंड में एक साथ निपट गईं ये तीन पार्टियां मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार

बर्फानी आश्रम के महंत लक्ष्‍मणदास को राजस्‍थान पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में किया गिरफ्तार

अनूपपुर ।    जिले की धर्म नगरी अमरकंटक में बर्फानी आश्रम के महंत लक्ष्मणदास बालयोगी को गुरुवार को राजस्थान से आई पुलिस धोखाधड़ी के एक मामले में हिरासत में लेकर गई है। मामला यह बताया जा रहा है कि राजस्थान के बर्फानी आश्रम के ट्रस्ट की जमीन को अपने नाम करने के फर्जी वसीयतनामा तैयार करवाया गया है। बर्फानी आश्रम के महंत लक्ष्मणदास बालयोगी के ऊपर पूर्व में भी कई आरोप लग चुके हैं। लक्ष्मणदास बालयोगी मध्य प्रदेश इंटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। उन पर कुछ माह पूर्व एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप भी लगाया था, हालांकि बाद में महिला ने आरोप वापस ले लिए थे। जानकारी अनुसार राजस्थान के करोली जिला अंतर्गत थाना टोडाराम में वर्ष 2020 -21 में लक्ष्मणदास बालयोगी पर फर्जी वसीयतनामा तैयार करने का मामला पंजीबद्ध हुआ था। इसकी जांच राजस्थान के संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही थी। लक्ष्मणदास बालयोगी पर धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध हैं। बताया गया लक्ष्मणदास ने वसीयतनामा में जो दस्तावेज संलग्न किए थे वह फर्जी पाए गए हैं। सिविल कोर्ट में केस भी चल रहा था। न्यायालय में लक्ष्मणदास बालयोगी पेश नहीं हो रहे थे जिस पर उनके नाम गिरफ्तारी वारंट था। इसके तहत राजस्थान पुलिस अमरकंटक आई थी। राजस्थान पुलिस टीम में 3 सदस्य थे और टीम गुरुवार देर शाम लक्ष्मणदास बाल योगी को हिरासत में लेकर राजस्थान लेकर गई है।

इनका कहना है

बर्फानी बाबा की मृत्यु के बाद ट्रस्ट के जमीन संबंधी मामले में फर्जी वसीयतनामा बनाए जाने का यह मामला टोडाराम थाने में ट्रस्ट के सदस्यों की शिकायत पर आया था। जिस पर पुलिस ने जांच उपरांत धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लक्ष्मणदास को हिरासत में लिया है। इन्‍हें टोडाराम कोर्ट में पेश किया जाएगा।

– बृजेश मीणा इंस्पेक्टर थाना टोडाभीम

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.