मां की गैर मौजूदगी में आरोपी सौतेला पिता कई बार किया रेप

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में सातवीं की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। आरोप सौतेले पिता पर है। पीड़िता का कहना है कि मां की गैर मौजूदगी में आरोपी सौतेला पिता कई बार रेप कर चुका है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस ने रेप और पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 14 साल की लड़की परिवार के साथ मुकुंदपुर इलाके में रहती है। सातवीं क्लास में पढ़ाई करती है। नाबालिग ने पुलिस को बयान दिया कि उसकी मां ने दूसरी शादी की है। पहले पिता यूपी के मैनपुरी में रहते थे। पहले पिता से पीड़िता और उसकी बहन है। पिता का देहांत करीब 9 साल पहले हो गया। पीड़िता उस समय 5 साल की थी। पिता के निधन के बाद मां ने दूसरी शादी की। इसके बाद सभी बदायूं (यूपी) में रहने लगे। दूसरे पिता से 2 लड़किया हैं। शादी के कुछ समय बाद ही दूसरा पिता सभी को परिवार सहित दिल्ली ले आया। दिल्ली में पिता ई-रिक्शा चलाने लगा। मां फैक्ट्री में प्राइवेट जॉब करने लगी।
पीड़िता का कहना है कि जब से ये लोग दिल्ली शिफ्ट हुए, तभी से सौतेला पिता उस पर गंदी नजर रखने लगा। आरोप है कि सौतेला पिता मां की गैर मौजूदगी में उससे अश्लील बर्ताव करता। विरोध करने पर मारने की धमकी देता। मगर, अब सौतेले पिता की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वह मां के जाने के बाद कई बार रेप कर चुका है। पीड़िता को धमकी देता कि अगर किसी को कुछ भी बताया तो जान से मार दूंगा। पीड़िता बुरी तरह डरी रही। यह बात किसी को भी नहीं बताई। अब 15 मार्च को फिर से सौतेले पिता ने उसका रेप किया। इस बार पीड़िता ने पुलिस को फोन कर दिया। भलस्वा डेयरी थाने की पुलिस पहुंची। बच्ची का मेडिकल कराया गया। पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग कराई। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान