अधिकांश प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा सत्र का बहिष्कार करने के बाद इराक की संसद ने सोमवार को देश के राष्ट्रपति के लिए निर्धारित मतदान को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.इराक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सोमवार को होना था, लेकिन संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले राजनीतिक दलों ने सत्र का बहिष्कार किया और मतदान अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. इराक में चार महीने पहले आम चुनाव हुए थे. तब से नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति नहीं हुई है. देश के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद में मतदान सोमवार दोपहर को होना था. वर्तमान में इराकी कुर्द अल्पसंख्यक के सदस्य बरहम सलीह के पास राष्ट्रपति का पद है. विभिन्न संसदीय गुटों और राजनीतिक दलों के सत्र के बहिष्कार के आह्वान के कारण इराक में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है. बगदाद के भारी सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में 329 सीटों वाली संसद के पास इस पद के चुनाव के लिए आवश्यक दो-तिहाई बहुमत होने की संभावना नहीं है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.