पी.पी.एम स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
जहानाबाद। पी.पी.एम स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा पर्यावरण, दहेज प्रथा, सड़क सुरक्षा आदि विभिन्न विषयों पर एक से बढ़कर एक चित्र बनाया गया। स्कूल के निदेशक डॉक्टर एस के सुनील ने बच्चों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कला इंसान को कभी अकेलापन महसूस नहीं होने देती। चित्र बनाना एक साधना है जिसका सुख एक चित्रकार ही समझ सकता है। चित्रकला से सृजनशीलता का विकास तो होता ही है साथ ही बच्चों में एकाग्रता बढ़ाता है तथा लिखावट भी सुंदर होती है। इतना ही नहीं चित्रांकन सुनहरा कैरियर बनाने का भी अवसर प्रदान करता है। उन्होंने उत्कृष्टता प्रदान करने वाले छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा भी किया। इस आयोजित प्रतियोगिता में जूनियर बच्चों कक्षा( एक से पांचवीं) में रितिका कुमारी कक्षा चौथी में शांतनु कुमार, कक्षा तीसरी में शिवम कुमार, कक्षा दूसरी में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किए। सीनियर कक्षा (छठी से नवमी में) नंदनी कुमारी कक्षा 9, स्नेहा कुमारी कक्षा 9,व सृष्टि कुमारी कक्षा 8 को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य शिक्षक के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।