दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मशीन और ट्रक में लगाई आग
छत्तीसगढ़ : जगदलपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर एक ओर जहां पुलिस विभाग से लेकर सीआरपीएफ व्यापक स्तर पर तैयारियों पर जुटा हुआ है। वहीं, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। नारायणपुर में सड़क निर्माण ने लगी वाहनों में आगजनी के बाद दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र के पढापुर में बुधवार रात करीब बारह बजे नक्सलियों ने रेलवे दोहरीकरण के कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन में आग लगा दी। साथ ही यहां खड़ी दो अन्य मशीनों में भी नक्सलियों ने आगजनी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
मिली जानकारी के अनुसार 22-23 मार्च की रात्रि कुछ अज्ञात माओवादी कैडर द्वारा जिला दंतेवाड़ा के थाना बचेली के समीप पाढ़ापुर के पास रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य में उपयोग किये जा रहे एक जेसीबी मशीन और लौह अयस्क परिवहन में उपयोग किये जा रहे एक ट्रक में आग लगा दिया। इस दौरान बचेली के सुरक्षा बल आसपास जंगलों में सर्चिंग कर रहे थे। पुलिस जवानों को आते देख घटना को अंजाम दे रहे नक्सलियों द्वारा फायरिंग भी किए जाने की बात सामने आई है। घटना के बाद से पुलिस जवानों के द्वारा लगातार आसपास के इलाके में सर्चिंग किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.