ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

जदयू ने कहा केन्द्र सरकार ने भारत में लगा दिया है अघोषित इमरजेंसी

जहानाबाद। राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर जदयू ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी मामले में जिस तरह से 24 घंटे के भीतर फैसला लिया गया है। उससे यह साबित होता है कि केंद्र सरकार पूरी तरह हताश है। उन्होंने कहा कि विपक्ष चुप बैठने वाला नहीं है। विपक्ष केंद्र सरकार इस मनमानी को नहीं चलने देगा। बीजेपी आने वाले लोकसभा चुनाव के लेकर जितना भी असफल कोशिश कर ले भारत की न्याय पसंद जनता अपने माताधिकार का इस्तेमाल केंद्र की सरकार को हटाने में करेगी। जदयू संगठन प्रभारी महेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार बौखलाहट में इस तरह की कार्रवाई कर रही है। जिस तरह से राहुल गांधी के मामले में कोर्ट का फैसला आने के 10 घंटे के भीतर अगर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उससे यह साफ झलकता है कि इसमें केंद्र सरकार की कहीं न कहीं भूमिका है। उन्होंने कहा कि देश की जनता सब कुछ देख रही है। लोकसभा चुनाव 2024 में जनता सब का हिसाब लेगी।उन्होंने कहा कि लगता है कि देश में अघोषित इमरजेंसी लगी है। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के बयान को जिस तर्क के सहारे दोषी माना है। उसके बाद आने वाले समय में कोई भी मुखिया, बी.डी.ओ,डी.एम, एस.पी के भ्रष्टाचार और जन विरोधी कार्य का विरोध नहीं कर सकते हैं या पुतला दहन नहीं कर सकते हैं। यह सारा अब मानहानि के दायरा में आ जाएगा और आप राहुल गांधी की तरह दोषी करार दिये जाएंगे क्योकि जब तक कोर्ट किसी को बलात्कारी, भ्रष्टाचारी, बेईमान और हत्यारा घोषित नहीं कर देता तब तक आप उनके खिलाफ ना बोल सकते हैं और ना ही लिख सकते हैं। अब आप किसी अधिकारी के भ्रष्ट आचरण के खिलाफ लिखते हैं तो वह अब मानहानि के दायरे में आयेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.