नगर विकास में हमारी भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
सभी 30 प्रतिभागियों को सम्मान पत्र भी दिया गया
मुजफ्फरपुर। नगर विकास में हमारी भूमिका विषयक संगोष्ठी श्रृंखला की चौथी कड़ी के तहत आज माडीपुर स्थित श्री विला भवन के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता साईं एजुकेशन ट्रस्ट की निदेशक रागिनी रानी ने किया। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार अंजनी कुमार पाठक आमंत्रित थे। डॉ रागिनी रानी ने कहा कि नगर के विकास के लिए हमें व्यक्तिगत स्तर पर भी पहल की आवश्यकता है। कवि उमेश राज ने कहा कि नगर विकास के लिए स्वयं अपनी भूमिका तय कर सकारात्मक पहल करना होगा। साहित्यकार अंजनी कुमार पाठक ने कविताओं के माध्यम से अपनी की बात कही। शोध छात्रा रेशमी एवं शिक्षिका मीनू ने नगर विकास के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। स्वरोजगार प्रशिक्षण की प्रशिक्षिका स्वधा शुभम ने अपने घर के कूड़े कचरे को सही जगह रखने की बात कह कर व्यक्तिगत भूमिका की पहल की। इसके अलावा शांति मुकुल, दीपमाला साहू, प्रीति कुमारी, कुमार साहब गोलू, अंजली भारती, गोपाल कुमार, निधि, चंदन कुमार, अनुराधा सिन्हा, राजीव कुमार, कुमारी ममता, तनुप्रिया, मंजुला सिंह, डॉ सागिर आलम, संगीता सिंह, सुषमा, रश्मि किरण ,आचार्य जितेंद्र तिवारी, प्रवीण कुमार, श्रेया, पंकज कुमार त्रिवेदी, अमरजीत कुमार ,सुधांशु राज आदि ने भी नगर विकास पर हमारी भूमिका विषयक विचार पर महत्वपूर्ण बातें कहीं। संगोष्ठी के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी का संचालन डॉ सतीश कुमार साथी ने किया।