RCDF ने बढ़ाई सरस घी की कीमतें, 15 से 20 रुपए प्रति लीटर महंगे किए दाम
सरस डेयरी ने घी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। देसी घी 15 से 20 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया गया है। बढ़ी हुई रेट्स मंगलवार से लागू हो गई हैं। गाय के घी की कीमतों में भी प्रति लीटर 15 रुपए का इजाफा किया गया है।
राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) ने सरस घी की कीमतों में 15 रुपए से लेकर 20 रुपए तक प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ी हुई दरें तत्काल मंगलवार से ही लागू कर दी गई हैं। नई दरें लागू होने के बाद राजस्थान में साधारण सरस घी का एक लीटर पैक अब 573 रुपए में मिलेगा।
गत्ते के पैकेट में एक लीटर घी 15 रुपए महंगा, टिन पैक में घी 20 रुपए लीटर महंगा
राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के मैनेजर पीआर विनोद गेरा ने बताया- साधारण सरस घी के 1 लीटर पैक पर 15 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद मंगलवार से सरस घी का एक लीटर पैक 558 रुपए की बजाए 573 रुपए में मिलेगा। सरस के 15 लीटर या 5 लीटर के टिन पैक में प्रति लीटर 20 रुपए का इजाफा हुआ है। इस तरह टिन लेने पर प्रति लीटर घी 618 रुपए की बजाए 638 रुपए लीटर में मिलेगा। गाय का घी भी प्रति लीटर 15 रुपए महंगा कर दिया गया है । गाय के देसी घी का एक लीटर पैक अब 593 रुपए की जगह 608 रुपए में मिलेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.