गुप्त सूचना पर नूरसराय पुलिस ने 1752 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद
बिहारशरीफ। नालंदा जिले के नूरसराय थाना कि पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव के खंधा में छापेमारी कर 83 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया हैं। परंतु, जिस वाहन से लाया गया था शराब ,वह वाहन और कारोबारी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थीं कि तिनकी ईशापुर गांव में शराब की बड़ी खेप उतरने वाला है। इसी सूचना पर छापेमारी किया गया। गांव के खंधा में रखे 83 कार्टून अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया गया। 83 कार्टून अर्थात 1752 बोतल इम्पेरियर ब्लू शराब है।जिसमें 750 एमएल के 40 कार्टून में 480 बोतल,375 एमएल के 33 कार्टून में 742 बोतल और 180 एमएल के 10 कार्टून में 480 बोतल शराब को जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी कि पहचान कर लिया गयी है। ईशापुर गांव निवासी कालिका महतो उर्फ कलाकंद महतो के पुत्र ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश महतो उर्फ प्रकाशी उर्फ प्रेम प्रकाश और अजनौरा गांव निवासी विनोद कुमार उर्फ बिनोदी सिंह के पुत्र विद्यापति कुमार उर्फ लन्टू उर्फ लट्टू है। दोनों कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि थानाक्षेत्र में शराब, शराबी व कारोबारी को अब खैर नहीं। शराब से कर लें, हाय तौबा ,नहीं तो जाएंगे जेल।