ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ लोहिया स्वच्छ अभियान के कार्यों की समीक्षा की

जहानाबाद। उप विकास आयुक्त परितोष कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों की समीक्षा की। सर्व प्रथम सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पष्ट किया गया है कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के सभी कार्यों का अनुस्रवण लगातार किया जाना है। जिसके लिए प्रखंड स्तर पर आप सभी को बी.पी.एम.यू का अध्यक्ष बनाया गया है । इसके तहत सॉलिड वेस्ट प्रबंधन के तहत स्वच्छता समाधान केंद्र /अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। धीमी प्रगति वाले प्रखंड मखदुमपुर, मोदनगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट निदेेश दिया गया कि अब डब्ल्यू.पी.यू के निर्माण में कोई बाधा नहीं है। जिन पंचायतों में अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद भी कार्य प्रारंभ नही हुआ है। वहां 3 दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। विवादित स्थल के संबध में बताया गया कि उसी पंचायत में अन्य स्थल की पहचान कर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर कार्य प्रारंभ करें। सभी पंचायतो को मॉडल पंचायत बनाना है। इसके लिए ठोस और तरल दोनों प्रकार के कचरों का निपटान आवश्यक है। तरल कचरा के लिए सामुदायिक सोक पीट, आउटलेट चैंबर और जंक्शन चैंबर का निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराया जाना है। जिसके लिए धीमी गति वाले प्रखंड घोसी, मोदनगंज और काको के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि पंचायतों में जितना भी गैप है। उसे 10 अप्रैल तक निर्माण कार्य पूर्ण नही किया गया तो आप सभी कार्रवाई के पात्र होंगे। मोदनगंज प्रखंड में चार पंचायतों में सामग्री क्रय नही किए जाने के कारण जिले की प्रगति प्रभावित है। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मोदनगंज को निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सामाग्री क्रय कराते हुए जिला कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करें। इस संदर्भ में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेेश दिया गया की सभी योजनाओं का अभिलेख, दस्तावेज पंचायतों में संधारित कराया जाना सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.