ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

देश में आज डर का माहौल है : प्रेम राय

कटिहार। देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। इसलिए कटिहार के सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने काले कपड़े पहन कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय के अगुवाई में मोदी सरकार के विरोध में राहुल गांधी को अलोकतांत्रिक तरीके से संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर जिला मुख्यालय शहीद चौक पर हाथों में बैनर झंडे लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी जमकर नारे लगाए।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विपक्ष का होना और विपक्ष का सरकार से सवाल पूछना आवश्यक है।लेकिन मोदी सरकार को सवाल पसंद नहीं है।उन्होंने कहा कि देश में आज डर का माहौल है अघोषित आपातकाल लागू है। सरकार से जो सवाल पूछते हैं जहां भाजपा की सरकार नहीं होती है वहां ये विपक्ष पर ईडी सीबीआई और आईटी का इस्तेमाल करते हैं।
राहुल गांधी आम आवाम की लड़ाई लड़ रहे थे उनकी आवाज को उठा रहे थे। मोदी सरकार ने काला धन वापस लाने को कहा था। राहुल गांधी ने पूछा कि चाईना का शेल कंपनी किसका है और अदानी ग्रुप में बीस हजार करोड़ रूपया निवेश करने वाले कौन हैं। अदानी को एसबीआई एलआईसी पीएफ का हजारों करोड़ रूपया क्यों दिया गया और ये पैसा कैसे डूब गया। 609 नम्बर से 2 नंबर पर अडानी कैसे आ गया। सरकार अडानी मामले में जेपीसी का गठन क्यों नहीं कर रही है जबकि सरकार मोदी का है तो जेपीसी में सर्वाधिक सांसद उन्हीं के होंगे। आखिर सरकार क्या छुपाना चाहती है देश जानना चाहता है।
मौके पर प्रोफेसर विनोद यादव, शाहनवाज खान, माधव पांडे, सुनील यादव, संजय कुमार सिंह, संदीप चौबे, आफताब आलम, रंगीला यादव, कंचन दास, नितिन सिन्हा, मसरूर आलम, सौरभ कुमार, आनंद सिंह, अमरजीत यादव, मोहम्मद साजिद आलम, गौरव गब्बर, फिरोज कुरैशी, मन्नी पासवान, संजय सिंह, शंभू शरण गुप्ता, मनीष जैन, मोहम्मद जहांगीर, जाकिर हुसैन, मोहम्मद आलमगीर, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद इश्तियाक, मोहम्मद रियाज, ऋषि झा, प्रकाश शर्मा, मोहम्मद हैदर, राजेश रंजन मिश्रा, सोहराब आलम उर्फ शेरू, विनोद चौधरी, मिथिलेश यादव, मोहम्मद ऐजुल, पंकज तंबाकू वाला, पुतुल सिंह सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.