ब्रेकिंग
मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी? बिहार: जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली ... किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट

ऊनो मिंडा ने टूव्हीपलर्स के लिए भारतीय बाज़ारों में अपने BS VI अनुकूल ऑटोमोटिव इंजन ऑयल्यल लॉन्चत किए

पटना। ऊनो मिंडा, जो कि ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूयफैक्चतरर्स) के लिए अधिकृत ऑटोमोटिव सॉल्यूकशंस उपलब्धऊ कराती है, ने भारतीय आफ्टरमार्केट में टूव्हीहलर्स के लिए अपने BS VI अनुकूल ऑटोमोटिव इंजन ऑयल्सए लॉन्चे किए हैं। कंपनी का लक्ष्य वाहन उद्योग के लिए एनर्जी-‍एफिशिएंट इंजन ऑयल्सव की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ उन ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करना भी है जो अपने वाहनों के लिए बेहतर परफॉरमेंस वाले इंजन ऑयल्स की तलाश में रहते हैं।

ऊनो मिंडा के ऑटोमोटिव इंजन ऑयल्सं तीन अलग ग्रेड्स – मिनरल, सेमी-सिंथेटिक और फुली सिंथेटिक में लॉन्चर किए गए हैं, जिसकी सबसे महत्वतपूर्ण विशेषता हाई विस्कॉमसिटी है। यही वजह है इनसे वाहनों के इंजनों को बेहतर सुरक्षा मिलती है, उनका रखरखाव खर्च कम आता है और इंजन की लाइफ भी बढ़ती है।

ऊनो मिंडा के हाइ-क्वा लिटी ऑटोमोटिव इंजन ऑयल्सन परफॉमैक्सत (मिनरल ग्रेड), 100cc – 125cc बाइकों एवं स्कूबटरों के लिए है, प्यू रोसिंथ (सेमी-सिंथेटिक इंजन ऑयल) 125cc- 150 cc के लिए है तथा अल्टी मो (फुली सिंथेटिक इंजन ऑयल), 150cc या अधिक इंजन क्षमता की बाइकों के लिए है, के नाम से लॉन्चि किए गए हैं। इनके अलावा, Royal E, जो कि खासतौर से रॉयल एन्फीूल्डल मोटरसाइकिलों (क्ला सिक एवं बुलेट 350) के यूसीई इंजन के लिए विकसित किए गए हैं।

इस मौके पर, राजीव चौधरी, शाखा प्रमुख – बिहार और झारखंड, ऊनो मिंडा लिमिटेड पीएसडी ने कहा, ”ऊनो मिंडा अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठख अनुभव प्रदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रीमियम क्वा लिटी एडिटिव्सग का प्रयोग कर हम कार्बन फुटप्रिंट्स कम करने पर भी ध्यातन दे रहे हैं। हमने BS VI अनुकूल ऑटोमोटिव इंजन ऑयल्सट को अपने M3 यानी ”मोर लाइफ, मोर माइलेज और मोर परफॉरमेंस के अनुरूप तैयार किया है। ये ज्यापदा परफॉरमेंस वाले ल्युहब्रिकेंट्स/ इंजन ऑयल्सफ तुरंत स्टाकर्ट और पिकअप सुनिश्चित करने के साथ-साथ बेहतर ड्राइव और शानदार माइलेज का भरोसा भी देते हैं जिससे ड्राइविंग अनुभव पहले के मुकाबले बेहतर बनता हैं। नियमित प्रयोग करने पर ग्राहकों को बेहतर इंजन लाइफ भी मिलती है।

ऊनो मिंडा इंजन ऑयल की एक और खूबी यह है कि इन्हेंत 100% इको-फ्रैंडली, लैड-फ्री कंटेनर्स में पैक किया गया है। इन इंजन ऑयल्स की परफॉरमेंस को 10,000 किलोमीटर तक परखा गया है, जो इन्हेंै खासतौर से मोटरसाइकिल एवं स्कूंटर ड्राइवरों के लिए बेहद किफायती बनाते हैं। BS VI अनुकूल ऑटोमोटिव इंजन ऑयल्सर की यह नई रेंज आपके नज़दीकी ऑटोमोटिव स्टो र्स पर उपलब्धे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.