शिवहर वेदविद्यालय में आज होगी महागौरी देवी की पूजन
शिवहर। शिवहर जिले के बभनटोली स्थित आर्ष वैदिक शिक्षा संस्थान वेदविद्यालय में पूर्व संकल्पित लोक कल्याण व विश्व शांति के लिए पूर्व से चल रहे चैत्र नवरात्रि के आज आठवें दिन मां महागौरी देवी की पूजन की जायेंगी।वेदविद्यालय के प्राचार्य सानुज पांडेय ने बताया कि नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी का ध्यान, स्मरण, पूजन-आराधना भक्तों के लिए सर्वविध कल्याणकारी है। हमें सदैव इनका ध्यान करना चाहिए। इनकी कृपा से अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है। मन को अनन्य भाव से एकनिष्ठ कर मनुष्य को सदैव इनके ही पादारविन्दों का ध्यान करना चाहिए। मां महागौरी भक्तों का कष्ट अवश्य ही दूर करती है। इसकी उपासना से अर्तजनों के असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। अतः इसके चरणों की शरण पाने के लिए हमें सर्वविध प्रयत्न करना चाहिए।महागौरी के पूजन से सभी नौ देवियां प्रसन्न होती है। वेदविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने कहा कि लोक कल्याण व विश्व शांति के लिए शिवहर वेदविद्यालय के आचार्यों व बटुक ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती का संपूर्ण पाठ व तुलसी कृत श्रीरामचरितमानस पाठ व महामृत्युंजय मंत्र जप गायत्री मंत्र जप चामुंडा बीज मंत्र जप किया जा रहा है। यज्ञाचार्य नितेश शुक्ला द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर मां कालरात्रि देवी का आवाहन स्थापन पूजन अर्चन संपन्न कराया गया। मौके पर ज्योतिषाचार्य दिलीप मिश्रा पंडित रविंद्र तिवारी आचार्य धीरू पांडे लालबाबू पांडे पप्पू तिवारी कमलेश तिवारी जय कांत तिवारी विकास पांडे आदि मौजूद थे।