मुखिया, गहई रागिनी कुमारी बर्खास्त लोकतंत्र की जीत : राधा पटेल
मोतिहारी। ढाका, प्रखंड के गहई, मुखिया रागिनी कुमारी को उम्र में गड़बड़ी के मामले में बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने तत्काल पद से बर्खास्त कर दिया है साथ ही जिलाधिकारी मोतीहारी को निर्देश दिया है की इनपर दंडात्मक कारवाई करने के लिए । वादी राधा कुमारी पटेल ने इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग एवं उच्च न्यायालय, पटना में परिवाद दायर कि थी, जिसकी सुनवाई चल रही थी, विदित हो कि रागिनी कुमारी का वास्तविक उम्र 19 वर्ष है, मणिपुर की फर्जी जन्मप्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के आधार पर अवैध रूप से मुखिया निर्वाचित हुई थी जिसपर चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए जिलानिर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण मोतिहारी को जांच के निर्देश दिया, जांच के उपरांत उम्र में गड़बड़ी पायी गयी। राज्य चुनाव आयोग की शिथिलता से नाराज वादी राधा पटेल ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, मुख्य निवार्चन आयोग को शिकायत कर दी जिस पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, मुख्य निर्वाचन आयोग, संज्ञान लेते हुए सख्त निर्देश दिया तब राज्य निर्वाचन आयोग पटना ने अपने पत्रांक- 999 दिनांक- 27/03/2023 के माध्यम से गहई मुखिया रागिनी कुमारी को बर्खास्त कर दी, वादी राधा पटेल ने इसे लोकतांत्रिक, सैवधानिक एवं न्यायिक जीत ” के साथ साथ गहई पंचायत की आम जनता एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव, ग्रामीण विकाश मंत्री श्री श्रवण कुमार, श्री रामचरित्र प्रसाद की जीत बतायी।
ग्रामीण रंगकर्मी सिकंदर-ए-आज़म ने कहा कि अवैध रूप से सैवधानिक पद पर निर्वाचित मुखिया को अथक प्रयास से हटाया गया है इसके लिए दुर्गा रूपी राधा पटेल का नाम इस पंचायत में स्वर्णाक्षर में लिखा जाएगा, मंजू देवी, जैबुन नेशा, राजकुमार सिंह, राजकिशोर, मनोज यादव, ब्रजकिशोर सिंह, सचिदानंद सिंह, बच्चु आलम, बी0डी0 राम, संजय महतो, रामकिशोर पाल, सनाउल्लाह अंसारी, बसीर अंसारी, ताराचंद साह, रामाधार साह, चंदन, रंजय सिंह, होतीलाल सिंह, राकेश कुमार, रामविनय सिंह, रामसोगारथ सिंह, तेजनारायण सिंह, रामरमी सिंह, विरचन सिंह, अच्छेलाल सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद पासवान, मिठु पाल, दर्शन सिंह, बाबूलाल साह, दरोगा सिंह, बिरलाल साह, ब्रजविहारी साह, बीरेन्द्र सिंह, भिखर सिंह, पप्पु सिंह, सुनील कुमार, अजबलाल सिंह, बडाबाबु, रामानंद साह, छटुराम, निजामुद्दीन मास्टर, ज़ाकिर, सैलूनमिया और जिमदार मिया आदि ग्रामीणों ने राधा कुमारी की इस साहसिक कार्य के लिए बधाई दी। ग्रामीणों का कहना है कि अब चुनाव आयोग मुखिया रागिनी कुमारी पर क़ानूनी करवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी गलत कुकृत तरीके से कोई व्यक्ति सैवधानिक पद को कब्ज़ा न कर सके।