ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

पुलिस अधीक्षक ने ओकरी ओ.पी.प्रभारी सहित पुलिसकर्मी को किया निलंबित

जहानाबाद। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि ओकरी ओ.पी.अन्तर्गत ग्राम अनंतपुर में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगी है। इसके आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इसकी जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करें। इस जाँच के दौरान यह ज्ञात हुआ कि अवैध रूप से शराब ले जाने के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसी आधार पर ओ०पी० अध्यक्ष सरकारी वाहन से दो पुलिस पदाधिकारी एवं दो सिपाही के साथ  अनंतपुर पुल के पास गांव से गुजरने वाली सड़क के बगल में मंदिर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान मोदनगंज की ओर से एक लड़का ग्लैमर मोटरसाईकिल से कंधा पर बैग लिये तेजी से आ रहा था। जिसे ओ.पी. अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। परन्तु वह लड़का इन लोगों को क्रॉस करते हुये भागने लगा। इसी बीच बिना आदेश के ओ०पी० अध्यक्ष ने अपने सर्विस रिवाल्वर से भाग रहे लड़के पर गोली चला दी। पुलिस पार्टी द्वारा उसे पकड़ने हेतु पीछा किया गया इसके बावजूद वह भाग निकलने में सफल हो गया। उस समय उस लड़के की पहचान नहीं हो सकी थी। इसके जॉच के क्रम में पता चला कि ग्राम अनंतपुर में चेकिंग के दौरान गोली लगने से घायल व्यक्ति का नाम सुधीर कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता रवीन्द्र प्रसाद, सा०- कोरथु, थाना-तेल्हाड़ा, जिला-नालन्दा का है। सुधीर कुमार का इलाज शिवांस अस्पताल हिलसा में चल रहा है। इस घटना से सम्बंधित अधिकारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों, पुलिसकर्मियों को लाइन  हाज़िर किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त पांचो पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का भी आदेश दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.