न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में रेल कर्मियों का उभरता आक्रोश
कटिहार। एन. एफ. रेलवे इम्प्लाइज यूनियन कि और से न्यू पेंशन स्कीम का शव यात्रा एवं पुतला को लेकर एक विशाल जूलूस रेल कोलोनी एवं स्टेशन परिसर होते हुए शहीद चौक पहुचं कर सभा में परिवर्तित हुआ।और पुतला दहन किया गया।इस कार्यक्रम का नेतृत्व केन्द्रिय नेता दिनेश पासवान एवं रजनीश कुमार ने किया। मंडल सचिव रूपेश कुमार ने बताया कि वर्तमान सरकार के द्वारा एन पी एस रेल में लाके सेवा निवृत होने वाले रेल कर्मियों एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। रेल कर्मी अपनी पूरी जिंदगी रेल के कार्य में लगाते हैं। पर उनके बुढ़ापे के आश्रय को छीन ने का काम सरकार कर रही है। वहीँ राजनेताओं के पेशन में लगातार इजाफा किया जा रहा है। जब हमारे देश कि अर्थ व्यवस्था कमजोर थी तो उस समय पेंशन दिया जा रहा था जबकि अभी जब सरकार कहती है कि अर्थ व्यवस्था मजबूत है फिर भी पेंशन नहीं दिया जा रहा है।
देश भर में एन पी एस के खिलाफ पुरजोर विरोध किया जा रहा। इस विरोध और आक्रोश का परिणाम सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। एन पी एस सभी केन्द्रिये कर्मियों के लिए काला धब्बा है।जब तक एक सामान पेंशन निति रेल कर्मियों के लिए लागूं नहीं होता तब तक ये संगठन लगातार उग्र विरोध करता रहेगा। आगामी दिनों में इस बाबत देश व्यापी हरताल करने पर भी संगठन मजबूर हो सकता।