ब्रेकिंग
जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू भोपाल में दर्दनाक हादसा, कॉलेज बस ने स्कूटी को कुचला, पिता की मौत, बेटी घायल ग्वालियर में विधवा महिला को काम दिलाने के बहाने होटल में दुष्कर्म खाद को लेकर मध्य प्रदेश में घमासान, आपस में भिड़े किसान, मची भगदड़ कुछ लोग नहीं पचा पाए भाजपा में मेरी एंट्री, रामनिवास रावत ने आखिर क्यों कह दी यह बात? इंदौर में राजेंद्र नगर क्षेत्र में लापता बच्ची का नाले में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

पन्ना के ऐतिहासिक राम मंदिर में हुआ भगवान राम का जन्म, भगवान की एक झलक पाने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

पन्ना: पन्ना शुरू से ही धार्मिक नगरी रही है और यहां धार्मिक आयोजन बड़ी धूमधाम से होते हैं। यह राजशाही जमाने से चली आ रही परंपरा जहां ऐतिहासिक राम मंदिर में भगवान राम का जन्म बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जैसे ही दोपहर को 12 बजते हैं भगवान राम का जन्म के दर्शन पाने के लिए पन्ना के हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। भगवान राम के जन्म में महिलाएं बुंदेली बधाई सोहरे गाती हैं और नाचती हैं। महिलाएं कहती हैं कि भगवान राम के दर्शन पाकर हम धन्य हो गए।

यह राजशाही जमाने से यह परंपरा चली आ रही है। इसमें राज परिवार के लोग भी शामिल होते हैं। पुजारी कहते हैं कि बुंदेलखंड का यह प्रसिद्ध मंदिर जिसमें भक्त दूर-दूर से भगवान की एक झलक पाने को आते हैं। भगवान राम आज के दिन प्रकट हुए थे इसीलिए राम जन्म उत्सव मनाया जाता है।

हालांकि इस मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी भी चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए लगाए जाते हैं। इस मौके पर पन्ना कलेक्टर ने कहा कि आज भगवान राम का जन्म है और उनकी एक झलक पाने को श्रद्धालु व्याकुल है सभी प्रकार के इंतजाम पूर्ण किए गए हैं और सभी हर्षोल्लास से यह त्यौहार मना रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.