गिनीज वर्ल्ड का खिताब मिला आदित्य प्रियंका को, जिले में हर्ष
महाविद्यालय के आदित्य प्रियंका के नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब
30 अक्टूबर 2022 को रोटेटिंग क्यूब पहेली का आयोजन तमिलनाडु
मोतिहारी। अभियंत्रण महाविद्यालय के आदित्य प्रियंका के नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब
30 अक्टूबर 2022 को रोटेटिंग क्यूब पहेली का आयोजन तमिलनाडु क्यूब एसोसिएशन द्वारा चेन्नई,तमिलनाडु,भारत में हुआ था जिसमे बिहार राज्य से एक मात्र आदित्य प्रियंका जो की मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय के 2018-22 सत्र के मैकेनिकल ब्रांच के विद्यार्थी है उन्होंने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस प्रतियोगिता में कुल 1197 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमे अंतिम राउंड में कुल 558 स्पर्धी ने एक साथ रूबिक्स क्यूब ऑनलाइन माध्यम से हल कर अपने नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रथम 50 स्थान पर रहने वाले प्रतियोगियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रुबिक्स क्यूब दिमाग लगाने वाला खेल है जिससे हमारी एकाग्रता में वृद्धि होती है जिससे हमारा मस्तिष्क और अच्छे तरीके से कार्य करता है। आदित्य के अवल प्रदर्शन से महाविद्यालय परिवार उत्साहित है । आदित्य की इच्छा है की भविष्य में बिहार राज्य में भी ऐसी प्रतियोगिता आयोजित हो जिससे सबको अपने कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिले।