राहुल गांधी को संसद सदस्यता रद्द किए जाने पर भड़की कांग्रेस
जहानाबाद। शकूराबाद में कांग्रेस प्रखंड कमिटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ राहुल गांधी की स॑सद सदस्य से अयोग्य घोषित करने के खिलाफ प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र च॑द्रव॑शी के अध्यक्षता में प्रेस वार्ता किया गया। प्रेस को सम्बोधित करते हुए प्रखंड प्रभारी प्रो.स॑जीव कुमार ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बेचने पर तुले हुए हैं। नरेन्द्र मोदी यहां तक गरीबों द्वारा एल.आई.सी में जमा किया हुआ पैसा को अपने दोस्त अडानी को दे रहे हैं। पूर्व के सरकारों द्वारा बनाया गया कल कारखानों,रेल,हवाई अड्डा को अडानी को देने का काम किया जा रहा है। आज लोकतंत्र खतरे में है। जब कोई भी नरेंद्र मोदी से अडानी के रिश्ते की बात करता है। उसके खिलाफ ई.डी और सी.बी.आई को लगा दिया जाता है। वही उन्होंने कहा कि आप सभी याद कीजिए वर्ष 2014 के पूर्व के लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी अपने सम्बोधन में कहा करते थे स्विस बैंक के रुपये लाकर हर के खाते में 15 लाख जायेगा। उस समय एल.पी.जी गैस का कीमत 400 रु हुआ करता था। तब स्मृति ईरानी अपनी कलाई की चूड़ी तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजा करती थी।आज जब 1150/ रु गैस की कीमत हो गई है । तब स्मृति ईरानी गोवा में घुम रही है। नरेंद्र मोदी प्रति वर्ष 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी देने, प्रति आदमी 15 लाख रुपए देने,काला धन वापस लाने वाले नरेंद्र मोदी आज देश को बेच रहे हैं। वही कांग्रेस नेता कन्हैया ने कहा कि राहुल गांधी ने स॑सद में अडानी के साथ रिश्ते की बात की और खुलासा की मांग कर रहे थे। जिसे नरेंद्र मोदी को नागवार गुजरा। नेता राहुल गांधी ने 20 हजार करोड़ रुपए की जानकारी सदन को देने की बात प्रधानमंत्री से कहा गया तो ज़बाब नही दे पाये। आज पुरे देश में अघोषित इमरजेंसी लागू है। नरेन्द्र मोदी को डर हो गया है कि अगामी 2024 का चुनाव जीत पाना सम्बन्ध नहीं है तो हर तरह का हथखंडा अपना रहे हैं।