रामनवमी समितियों के कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान सह सहभोज का आयोजन
जहानाबाद। जिले के सभी रामनवमी समितियों के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह व सहभोज ठाकुरबाड़ी ढिबरा पर आयोजित किया गया। जिसमें काको मखदुमपुर टेहटा पाईबिगहा और नगर के सभी 20 पूजा समितियों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के अलावा शोभायात्रा का स्वागत व सेवा व्यवस्था में लगे सभी समितियों के सेवादारों को अंगवस्त्र व मेडल देकर जिला समिति द्वारा सम्मानित किया गया। जागरण यात्रा (बाईक जुलूस) में शामिल चर्चित वीरांगना अनुराधा पाठक को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा से की गई जिसके बाद जिले के सभी रामनवमी शोभायात्रा की समीक्षा भी की गई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंदु कश्यप ने कहा कि रामनवमी किसी दल का नहीं बल्कि सम्पूर्ण हिंदू समाज के श्रद्धा का प्रकटीकरण है। भगवा सनातन हिंदू धर्म का धर्म ध्वजा है। जिसका विरोध भारतीय संस्कृति का विरोध है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि अनुराधा पाठक ने अगले वर्ष और वीरांगनाओं को जागरण यात्रा हेतु प्रशिक्षण देने की बात कही गई। कार्यक्रम का समापन नगर अध्यक्ष विजय कुमार सत्कार के द्वारा और सामूहिक शांति पाठ से किया गया।