कोरोनावायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का अलर्ट
पटना में डॉक्टर सहित 12 लोग संक्रमित। फतुहा में प्रतिरोधक दवा दी जा रही है
फतुहा। कोरोना संक्रमण देश में पिछले 15 दिनों से तेज गति से बचता देखा जा रहा है ,हालात ऐसे हैं कि 6 महीने में पहली बार 3 दिनों से लगातार तीन हजार के आसपास लोगों में संक्रमण की पुष्टि की जा रही है। बिहार सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कराते हुए भर्ती के लिए वार्ड व आईसीसीयू भी सुरक्षित करने को कहा है। राजधानी के प्रमुख अस्पतालों में हर दिन जांच में कोरोनावायरस मिल रहे हैं। एक डॉक्टर सुमित कुल 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में नौ पटना के निवासी हैं। संक्रमित मिले डॉक्टर पीएमसीएच में कार्यरत हैं इसके अलावा एक सीतामढ़ी एक मुंगेर और एक छपरा का निवासी है। पटना के संक्रमित ओं में बाढ़, अथमलगोला, दनियावां, पालीगंज, मारूफगंज पटना सिटी आदि इलाके के रहने वाले हैं। होम्योपैथी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने कहा कि होम्योपैथी में प्रतिरोधक दवा है। दवा का नाम आर्सेनिक एल्बम 200,1 एम दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिविर लगाकर मुफ्त में दबा दी जा रही है। आज सैकड़ों लोगों की दवा दी गई है। उन्होंने सुझाव दिया कि यह दवा किसी भी होम्योपैथिक दुकान से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं।आज नवोदय पब्लिक स्कूल स्टेशन रोड फतुहा में सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को दवा दी गई है।