राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में डॉक्टर्स के 132 नए पदों का सृजन
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में डॉक्टर्स के 132 नए पदों का सृजन होगा। इनमें प्रोफेसर से लेकर जूनियर रेजिडेंट तक की पोस्ट्स शामिल हैं। पदों में बढ़ोतरी के इस प्रस्ताव को सीएम अशोक गहलोत ने मंजूरी दी है।
जयपुर स्थित राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) में चिकित्सकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 132 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन पदों में आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य, सीनियर रेजिडेंट के 22-22 पद और जूनियर रेजिडेंट के 44 पदों सहित कुल 132 नए पद क्रिएट होंगे।
बजट घोषणा 2023-24 में की थी घोषणा
मुख्यमंत्री ने 2023-24 की बजट घोषणा में इस संबंध में घोषणा की थी। यह स्वीकृति प्रदेश में निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। क्योंकि विशेषज्ञ चिकित्सकों के शामिल होने से आरयूएचएस में चिकित्सा सुविधाएं और ज़्यादा मजबूत हो जाएंगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.