ब्रेकिंग
संभल: सपा MP जिया उर रहमान और विधायक के बेटे पर FIR, सांसद बोले- पुलिस पर भी हो मर्डर केस पुलिस नहीं, फिर किसने चलाई गोली… संभल में 4 मौतों का जिम्मेदार कौन? अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत

अब ट्रेन में फ्री मिलेगा खाना-पानी, IRCTC ने बनाया नया प्लान

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके ल‍िए क‍िसी खुशखबरी से कम नहीं है. आपको भी ट्रेन के सफर के दौरान फ्री खाना मिल सकता है. जी हां… नए न‍ियम के तहत ट्रेन से सफर करने के दौरान आपको खाने के लिए पैसा नहीं देने होंगे. रेलवे की तरफ से यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. लेकिन इस बार हम आपको ऐसी सुविधा के बारे में बता रहे हैं, ज‍िसका आप अक्‍सर फायदा नहीं उठा पाते हैं. आइए जानते हैं-

पानी तक का पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं

अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से फ्री खाने के साथ कोल्ड ड्रिंक और पानी तक के ल‍िए पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. लेकिन यह तब ही होगा जब आप ज‍िस ट्रेन में सवार हैं और वह देरी से चल रही हो. ट्रेन के लेट होने पर आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से फ्री खाना द‍िया जाएगा. आप रेलवे की इस तरह की सुविधाओं का लुत्फ आसानी से ले सकते हैं. इंडियन रेलवे के नियम के अनुसार ट्रेन के लेट होने पर आईआरसीटीसी की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्‍का भोजन दिया जाता है.

जान लें, कब मिलेगी यह सुविधा?

IRCTC के नियम के अनुसार यात्रियों को मुफ्त मील की सुविधा दी जाती है. यह सुविधा आपको उस समय दी जाती है जब जब आपकी ट्रेन 2 घंटे या इससे ज्यादा लेट होगी. इस सुविधा का फायदा एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री ही उठा सकते हैं. यह खबर शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वालों के ल‍िए बहुत काम की साबित हो सकती है.

नाश्ते में क्या मिलता है?

आपको बता दें ट्रेन के नाश्ते में चाय-कॉफी और बिस्किट मिलते हैं. शाम के नाश्ते में चाय या कॉफी और चार ब्रेड स्लाइस (ब्राउन/व्हाइट), एक बटर चिपलेट दिया जाता है. इसके अलावा दोपहर में यात्रियों को रोटी, दाल और सब्जी आदि मुफ्त म‍िलती है. यद‍ि आपकी ट्रेन 2 घंटे या इससे ज्‍यादा देरी से चल रही है तो आप नियमानुसार खाना मंगवा सकते हैं.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.