जिलाधिकारी ने जिला अग्निशमन कार्यालय का निरीक्षण किया
जहानाबाद। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने जिला अग्निशमन कार्यालय का निरीक्षण कर जिले में गर्म हवाऐं लू एवं अग्निकांड से सुरक्षा एवं बचाव के लिए कई आवश्यक निदेश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा को निदेश दिया गया कि अग्निकांड से बचाव हेतु अवैध रूप से संचालित एल.पी.जी. रिफ्लिंग पर रोक लगाने के लिए छापेमारी करना सुनिश्चित करें। इस निरीक्षण में जिला अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 03 बड़े एवं 07 छोटे अग्निशमक वाहन उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा तथा जिला अग्निशमन पदाधिकारी निदेश दिया गया कि जिले में गर्म हवाऐं लू एवं अग्निकांड से सुरक्षा एवं बचाव के लिए प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे। निरीक्षण में जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि समाहरणालय, सदर अस्पताल सहित अन्य सभी कार्यालयों का फायर आॅडिट कराना सुनिश्चित किया जाये। प्रायः ऐसा देखा जाता है कि बिजली के तारों की ढीला रहने के कारण वे हवा चलने पर आपस में टकराते रहते है, जिससे चिनगारी निकलने की संभावना रहती है। इन चिनगारियाँ के कारण भी आगलगी की घटनाएँ होती है। इस निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अग्निशमन के लिए आवश्यक छोटे-छोटे सामग्री जिसकी अग्निकांड के समय आवश्यकता पड़ती है। उसका आकलन कर विभाग से अधियाचना करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा मौकड्रिल के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सरकारी भवनों एवं सभी पंचायत सरकार भवनों में नियंत्रण कक्ष एवं अग्निशमक चालक का दूरभाष संख्या अंकित कर प्रचारित करने का निदेश दिया गया। जिला अग्निशमक पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रतिदिन अग्निशमक चालकों का रोस्टर डियूटी चार्ट वाट्एप ग्रुप पर शेयर करेंगे।
स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओ.आर.एस. पैकेट, आई.भी.फ्लूड एवं जीवन रक्षक दवा इत्यादि की व्यवस्था तथा अत्यधिक गर्मी से पीड़ित व्यक्तियों के ईलाज हेतु आवश्यकतानुसार अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया है। इस तरह के छोटे-छोटे बातों पर ध्यान देकर अग्निकांड जैसी घटना नहीं हो, इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
इसके साथ ही जिले में फायर कंट्रोल रूम जिला स्तर पर कार्यरत है। जिसका मोबाईल नंबर 9430099183 एवं दूरभाष नंबर 06114 – 223164 है, जिसपर काॅल कर आगलगी की सूचना देकर फायर विग्रेड की गाड़ी की सुविधा प्राप्त कर सकते है। जिसमें काको थाना में वाहन चालक श्री राजेश प्रसाद मोबाईल नंबर 9939609403 पर, घोषी थाना में वाहन चालक श्री शेखर कुमार मोबाईल नंबर 9504860288 पर, हुलासगंज थाना में वाहन चालक श्री जितेन्द्र कुमार मोबाईल नंबर 9852241720 पर, मखदुमपुर थाना में वाहन चालक श्री रौशन कुमार मोबाईल नंबर 7870036432 पर तथा शकुराबाद थाना में वाहन चालक श्री सन्नी राज मोबाईल नंबर 8292982395 पर फायर विग्रेड की गाड़ी के लिए सम्पर्क कर अपने-अपने क्षेत्रों में सुविधा प्राप्त किया जा सकता है।