किशोरी के साथ गैंगरेप, फिर फांसी के फंदे से लटकाने का प्रयास
फतुहा। 15 वर्षीय नाबालिग के साथ चार बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद फांसी के फंदे से लटकाने का प्रयास किया। घटना मोकामा के पंचमहला ओपी थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 बदमाशों ने बच्ची को पिस्तौल के बल पर उठाकर बगीचे में ले गए वहीं पर चारों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई तथा उसके हाथ पैर बांध कर हादसे का रूप देने के लिए पेड़ में फंदे से
लटकाने के फिराक में चारों बदमाश थे ,इसी बीच गांव के लोग बगीचे के पास पहुंच गए। पकड़े जाने के भय से बदमाश पीड़िता को छोड़कर फरार हो गए। अस्पताल में होश आने पर पीड़िता ने गांव के ही चार बदमाशों का नाम बताए। भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने कहा कि ऐसी घटना कि दिनचर्या बन चुकी है। ऐसी घटना से नहीं सरकार को कोई चिंता है और नहीं नेताओं की। चिंता सिर्फ अपने परिवार तक ही सीमित है। अपराध के लिए हथियार की आवश्यकता पड़ती है हथियार भले नकली होती है, कारतूस तो असली ही होती है।
सरकार सिर्फ पब्लिक को कारतूस देना बंद कर दे तो हत्या, अपहरण, बलात्कार आदि 90 से 95% घट जाएगी। आपसी मतभेद रहेगा। सरकार का काम है सुरक्षा देना है यह नहीं कि हथियार। यदि हथियार देता है तो हरेक गरीब को मुफ्त में हथियार और कारतूस देना चाहिए। क्यों कि गरीबों को हथियार और कारतूस खरीदने के लिए पैसा नहीं है।