मप्र में स्कूल शिक्षा मंत्री और गृह मंत्री में फिर मतभेद

मामा की सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री और गृह मंत्री 13 दिन बाद फिर आमने – सामने हो गए हैं। दो सप्ताह के भीतर यह दूसरा मौका है जब स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान के 24 घंटे के भीतर गृह मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए उनसे जुदा राय दी। ताजा मामला स्कूलों में छात्राओं के हिजाब के पहनावे को लेकर है। मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि हिजाब यूनिफॉर्म कोड का हिस्सा नहीं है। अगर कहीं कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है, तो प्रतिबंध लगाया जाएगा। मध्यप्रदेश में स्कूल यूनिफॉर्म कोड के अनुसार ही बच्चों को आना होगा। हम स्कूल यूनिफॉर्म कोड को लेकर काम कर रहे हैं।

मंत्री परमार का यह बयान आने के 24 घंटे के भीतर ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आ गया। मिश्रा ने स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान को काटते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के पास अभी ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा इस मामले में कोई भ्रम की स्थिति ना रहे। मप्र में कोई विवाद की स्थिति नही है। जहां का यह विवाद है वहां भी यह मामला न्यायालय में लंबित है।

कांग्रेस ने पूछा- सही कौन, गलत कौन

हिजाब को लेकर गृहमंत्री का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस भी इस मामले में कूद गई है। कांग्रेस के मीडिया समन्वय नरेंद्र सलूजा ने चुटकी ली है। सलूजा ने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश में विभिन्न मुद्दो पर मंत्रियों के अलग-अलग सुर रोज देखने में आते हैं। अब हिजाब को लेकर स्कूली शिक्षा मंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री का बयान अलग और अब सरकार के प्रवक्ता गृहमंत्री का बयान अलग? सही कौन, गलत कौन, अब अधिकृत निर्णय बेटियों के मामाजी ही सुनाएंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
प्रॉपर्टी डील के नाम पर व्यापारी से 2.7 करोड़ रुपये की ठगी, केस दर्ज जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट के टर्मिनल पर लगा पहला पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज अमेरिका में बोले राहुल गांधी विपक्ष एकजुट 2024 में आएगा चौंकाने वाला नतीजा पुजारियों के संवैधानिक अधिकार पर होगी परिचर्चा महापुरुषों के जीवन प्रसंग पर होंगे कीर्तन दो हफ्तों में 200 साइट्स पर शुरु हो जाएगा BSNL का 4G नेटवर्क दिसंबर तक 5G भी होगा उपलब्ध माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात नगर निगम की नर्सरी में गाड़ियों से निकाला जा रहा डीजल वीडियो वायरल दो ट्रक के आपस में टकराने के बाद सिलेंडर फटने से एक वाहन में लगी आग 'आलू से सोना पैदा करने वाला व्यक्ति लेक्चर दे रहा', राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जो... वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत...PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घो...