जिलाधिकारी ने जीविका के कार्यों की समीक्षा बैठक की
जहानाबाद। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जीविका के कार्यों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक निदेश दिया। इस बैठक में जिलाधिकारी ने जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका को निदेश दिया कि जिले के सभी प्रखंड में जीविका दीदी के लिए पौधाशाला खोला जाए। इसके साथ ही जल जीवन हरियाली अभियान के तहत हुलासगंज के अलावा अन्य सभी प्रखंडों में मछली पालन कार्य प्रारंभ कराने के लिए सर्वेक्षण करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी प्रखंडों में जीविका भवन के निर्माण हेतु संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि चिन्हित कराना सुनिश्चित करेंगे। जीविका दीदीयों द्वारा संचालित ग्रामीण बाजार एवं दीदी की रसोई का वित्तिय लेखा-जोखा कार्यो की जाँच कर किस प्रकार आय-व्यय किया जा रहा है। उसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया। मिशन अंत्योदय सर्वे कार्य13 अप्रैल, तक पूरा कर लिया जाये।